बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियां रहे हैं जिनकी जोड़ी जब भी पर्दे पर आई, धमाल मचा दिया। उनकी केमिस्ट्री की चर्चा हर जगह होती थी। लेकिन कुछ जोड़ियां ऐसी भी रहीं जो अपने-अपने दम पर तो हिट रहीं, मगर साथ में पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकीं। ऐसी ही एक जोड़ी थी माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर की।
अलग-अलग हिट, लेकिन साथ में नहीं चला जादू
माधुरी दीक्षित को उनकी शानदार ऐक्टिंग और डांस मूव्स के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम किया और लगभग हर जोड़ी सुपरहिट साबित हुई। लेकिन जब बात ऋषि कपूर के साथ उनकी फिल्मों की आती है, तो परिणाम निराशाजनक रहा।
दोनों ने साथ में प्रेम ग्रंथ,साहिबान और याराना जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। जबकि अलग-अलग इन दोनों सितारों ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
‘प्रेम ग्रंथ’ के लिए हुआ विवाद
बताया जाता है कि प्रेम ग्रंथ के लिए पहले संजय दत्त को कास्ट किया गया था, लेकिन मुंबई ब्लास्ट केस में गिरफ्तार होने के बाद ऋषि कपूर को यह रोल दे दिया गया। फिल्म के न चलने के बाद ऋषि कपूर ने माधुरी से माफी भी मांगी थी। यह किस्सा उनके प्रोफेशनल रिश्ते को लेकर भी काफी चर्चा में रहा।
माधुरी दीक्षित का शानदार करियर
15 मई 1967 को मुंबई में जन्मी माधुरी ने 1984 में फिल्म अबोध से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने तेजाब, दिल, बेटा, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, देवदास जैसी कई हिट फिल्में दीं और खुद को इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में अपनी पहचान बनाई।
फैंस भी नहीं देखना चाहते थे यह जोड़ी
दिलचस्प बात यह है कि जब भी माधुरी और ऋषि कपूर की जोड़ी किसी फिल्म में दिखी, दर्शकों ने खास रुचि नहीं दिखाई। फैंस तक इस जोड़ी को पसंद नहीं करते थे और यही कारण रहा कि इनकी फिल्में नहीं चलीं।
ये भी पढ़ें- गरीबी, रिजेक्शन और फिर 41 करोड़ की नेटवर्थ और सुपरस्टार बीवी : जानिए इस एक्टर का सफर