Salman Khan Reaction On Firing Outside Galaxy Apartment: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर आज बड़ी खबर आई। उनके बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलियां चली हैं। बताया जाता है कि सुबह 5 बजे के आसपास दो बाइक सवार लोग आए और गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले। फिलहाल मुंबई पुलिस और ATS की टीम मामले की जां कर रही है। इस बीच हमले पर सलमान खान की ओर से उनके बेहद करीबी दोस्त का रिएक्शन सामने आया है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
Times Now की Exclusive रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के करीबी दोस्त का कहना है कि भाई को अपनी जान की कोई फिक्र नहीं है। वह सिर्फ अपने परिवार की सलामती की चिंता करते हैं। Times Now की Exclusive रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के करीबी दोस्त का कहना है कि भाई को अपनी जान की कोई फिक्र नहीं है। वह सिर्फ अपने परिवार की सलामती की चिंता करते हैं। करीबी ने यह भी बताया कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने इस घटना के बाद सेफ जगह पर शिफ्ट होने की बात कही है। उन्होंने सुझाव दिया है कि अपनी पारिवारिक जगह को छोड़कर दूसरी सेफ जगह पर शिफ्ट होने की जरूरत है।
The Person Who Has Millions of Prayers With Him, Can't Be Harmed By Anyone…#SalmanKhan Is Not Just A Name Or A Person But An Emotion For Millions Of People 🧿💖
WE LOVE YOU SALMAN KHAN
WE STAND WITH SALMAN KHAN pic.twitter.com/saJSzIBfsg— 𝚂𝚊𝚗𝚊𝚢𝚊🌸 (@beingSanii) April 14, 2024
यह भी पढ़ें: क्या लॉरेंस बिश्नोई ने कराया हमला? Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग करने वालों पर 3 बड़े खुलासे
हम साथ साथ हैं वाली सलमान खान की फैमिली
करीबी दोस्त ने आगे कहा कि सलमान खान की ‘हम साथ साथ है’ वाली फैमिली की यही खासियत है कि वो वास्तविक आशंकाए नहीं दिखाते हैं। यही वजह है कि सलीम साहब काफी शांत रहते हैं। हालांकि परिवार को भी पता है कि इस गोलीबारी के बाद सलीम खान की रातों की नींद उड़ जाएगी। सलमान खान को लगता है कि अगर वह इस गोलीबारी और धमकी पर ज्यादा ध्यान देंगे तो उन लोगों को लगेगा कि जिस डर को वह कायम करना चाह रहे हैं वह उनमें सफल हो रहे हैं। सलमान का यही मानना है कि जो जब होना होगा तब होगा।
CCTV footage captured outside #SalmanKhan residence 👇 @DGPMaharashtra requested plz Arrest kro pic.twitter.com/ZaBcRD0Sm0
— R gulati (@ritesh272727) April 14, 2024
CCTV में दो बाइक सवार लोग दिखे
गौरतलब है कि गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी होने के बाद से मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने फायरिंग करने वाले संदिग्धों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। साथ ही दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए 15 सदस्यों की एक टीम भी तैयार की गई है। इसके अलावा सलमान के घर के बाहर लगे सभी CCTV कैमरों की जांच भी जारी है। इस बीच खबर है कि CCTV में दो बाइक सवार लोगों को देखा गया है।