Salman Khan New Look: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अपने फैंस के लिए भाईजान अक्सर ही अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें उनका लुक देखने लायक होता है। एक बार फिर भाईजान ने अपने फैंस के लिए लेटेस्ट तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उनका इंटेंस लुक फैंस की अटेंशन ग्रैब कर रहा है। 59 साल की उम्र में भी सलमान खान 30 और 40 की उम्र के बीच में लग रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि एक्टर की फिटनेस में यह बदलाव उनकी अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान के लिए है।
सलमान खान ने दिखाया नया अवतार
सलमान खान ने दो दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान का फर्स्ट लुक शेयर किया था। अपूर्व लाखिया की इस फिल्म में भाईजान एक सैनिक का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म के फर्स्ट लुक में सलमान खान का हाफ एंग्री फेस नजर आया था। उनके चेहरे पर कई सारे खून के निशान नजर आए थे। अब दो दिन बाद भाईजान ने अपनी नई तस्वीर से इंटरनेट पर हलचल बढ़ा दी है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यंग लुक में नजर आए भाईजान
सलमान खान नई तस्वीर में इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ग्रे शर्ट पहन रखी है, जिसके आगे के बटन ओपन हैं। साथ में धूप का काला चश्मा लगाया हुआ है। हल्की बियर्ड शेप में एक्टर काफी एट्रैक्टिव नजर आ रहे हैं। सलमान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कोई कैप्शन नहीं दिया है। फैंस उनके नए लुक को देखने के बाद उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan की एक और क्रिप्टिक पोस्ट ने खींचा फैंस का ध्यान, किस ओर है ‘भाईजान’ का इशारा?
यूजर्स भी भाईजान के लुक की कर रहे तारीफ
भाईजान की तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सुपर भाई जान। कसम से 26 के लग रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हैंडसम सलमान खान।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘जलवा है भाई का।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘वाह !! माशाल्लाह.!!’ वहीं अन्य यूजर्स कमेंट बॉक्स में फायर और हार्ट इमोजी ड्रॉप कर रहे हैं।
अगले महीने से शुरू होगी शूटिंग
गौरतलब है कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान को अपूर्व लाखिया बना रहे हैं। ये फिल्म 2020 में लद्दाख में भारत-चीन बैटल पर बेस्ड होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने अगस्त से शुरू की जाएगी। पहले फिल्म की शूटिंग लद्दाख में होगी और उसके बाद मुंबई और कश्मीर में शूटिंग की जाएगी।