Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते साल सलमान खान खूब चर्चा में रहे। वहीं, अब हाईकोर्ट ने सलमान खान को एक फार्महाउस के पास मारने की नाकाम योजना मामले में दो लोगों को जमानत दी है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला?
बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत
दरअसल, साल 2024 जून में मुंबई पुलिस सलमान खान के घर पर अप्रैल में हुई गोलीबारी की घटना की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक्टर की हत्या की साजिश का भी पर्दाफाश किया था। वहीं, अब इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दो आरोपियों वसीम चिकना और संदीप बिश्नोई को जमानत दे दी है। न्यायमूर्ति एनआर बोरकर की पीठ ने वासपी महमूद खान उर्फ वसीम चिकना और गौरव विनोद भाटिया उर्फ संदीप बिश्नोई को जमानत दी है।
कोई ठोस सबूत नहीं मिला- कोर्ट
अदालत ने अपर्याप्त साक्ष्यों का हवाला देते हुए इन दोनों लोगों को जमानत दी है। पीठ को इन लोगों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। हालांकि, सिर्फ व्हाट्सएप ग्रुप में उनकी मौजूदगी थी, जिस पर कथित साजिश रची गई थी और इसके बारे में बात हुई थी। बता दें कि ये साजिश कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह द्वारा रची गई थी।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
अप्रैल के महीने में हुई थी फायरिंग
बता दें कि इस नाकाम साजिश मामले में एक-दो नहीं बल्कि सात लोगों को अरेस्ट किया गया था। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस का ये भी दावा था कि ये सातों लोग बिश्नोई गैंग के सदस्य थे। पुलिस का दावा था कि इन लोगों ने अभिनेता के घर के साथ-साथ फार्महाउस की भी रेकी की थी। सलमान खान की बात करें तो बीते साल अप्रैल के महीने में उनके घर पर फायरिंग की गई थी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या
कथित तौर पर इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। बीते साल बाबा सिद्दीकी की हत्या भी हुई थी और उस दौरान भी ये कहा गया था कि सलमान खान से गहरे रिश्ते की वजह से बाबा की हत्या हुई है और कथित तौर पर इस हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली थी।
सलमान खान की सिक्योरिटी भी बढ़ी
इस घटना के बाद से ही सलमान खान की सिक्योरिटी और भी बढ़ा दी गई थी। इतना ही नहीं बल्कि कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सलमान खान के घर की सुरक्षा और बढ़ाती नजर आई थी।
यह भी पढ़ें- Rikeza Coin Case: जानें क्या है ये मामला? जिसमें फंसे Fateh एक्टर Sonu Sood