---विज्ञापन---

Salman Khan ने पाकिस्तानी फाइटर से बढ़ाई करीबी, क्या है दुबई से वायरल वीडियो का सच?

Salman Khan Meets Pakistani Fighter: सलमान खान का अब एक पाकिस्तानी के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें पाकिस्तानी फाइटर से साथ मिलते हुए देखा जा रहा है। ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में तूफान ले आया है। सलमान अब इस शख्स से खुद भी मुस्कुराते हुए मिल रहे हैं, साथ ही संजय दत्त के बेटे से भी मिलवा रहे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Apr 21, 2024 18:20
Share :
Salman Khan Meets Pakistani Fighter
पाकिस्तान के इस फाइटर से Salman Khan ने बढ़ाई करीबी, वीडियो वायरल

Salman Khan Meets Pakistani Fighter: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं। उनके घर पर हाल ही में फायरिंग हुई थी जिसके बाद से एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही पुलिस तेजी से इस मामले की जांच भी कर रही है। इसी बीच दबंग खान बिना किसी चिंता और खौफ के दुबई की सैर कर आए। अब सोशल मीडिया पर उनके दुबई के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। उनमें से एक वीडियो ऐसा है जिसे देखने के बाद हंगामा हो सकता है। दरअसल, अब एक वीडियो में खुद पर हुए हमले के बाद सलमान खान एक फाइटर से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

किस पाकिस्तानी फाइटर से बढ़ी सलमान की नजदीकी?

इतना ही नहीं ये कोई आम फाइटर नहीं है बल्कि ये तो एक पाकिस्तानी फाइटर है। अब हमले के बीच सलमान दुबई में इस फाइटर के साथ क्या कर रहे हैं? वो इस पाकिस्तानी से हंस-हंसकर क्यों मिल रहे हैं और उनसे हाथ क्यों मिला रहे हैं, इस पर अब ढ़ेरों सवाल उठ रहे हैं। तो चलिए आपको बता ही देते हैं आखिर सलमान इस शख्स से क्यों मिले और उनका इरादा क्या था। दरअसल, बात ऐसी है कि सलमान दुबई में इंडिया और पाकिस्तान के बीच हो रहे कराटे मैच के देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ छोटे भाईजान उर्फ अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बेटे शहरान (Shahraan) भी नजर आए।

---विज्ञापन---

संजय दत्त के बेटे से भी करवाई मुलाकात

वहीं, सलमान को वहां अपना एक जबरा फैन मिल गया। ये पाकिस्तानी कराटे फाइटर जो वीडियो में नजर आ रहा है उसका नाम शाहजेब रिंद (Shahzaib Rind) है। ये शख्स सलमान खान का बेहद बड़ा फैन है और मैच के दौरान ये एक्टर को देखकर खुशी से झूम उठा। ऐसे में जैसे ही इसे मौका मिला ये सल्लू से पास हाथ मिलाने पहुंच गया और अपने भाईजान भी इस खास फैन को देखकर उससे मुस्कराकर हाथ मिला बैठे। अब उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस दौरान सलमान ने शाहजेब रिंद की तारीफ भी की और उन्हें ऑल द बेस्ट भी विश किया। बाद में वो शाहजेब के भाई से भी हाथ मिलाते दिखे। बता दें, सलमान ने इस शख्स ने संजय दत्त के बेटे की भी मुलाकात करवाई है।

यह भी पढ़ें: LSD 2 के लिए Mouni Roy के चार्ज किए कितने करोड़? क्या Ekta Kapoor के लिए कम की फीस?

शाहजेब रिंद निकले सलमान के जबरदस्त फैन

वहीं, एक वीडियो में शाहजेब रिंद को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मैं अपने सुपरस्टार सलमान खान को यहां आने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं आपकी मूवीज बचपन से देख रहा हूं तो आपके सामने फाइट करना मेरे लिए सम्मान की बात है। आने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।’ बता दें, इस दौरान अपने सुपरस्टार से मिलने पर शाहजेब के चेहरे पर जो चमक थी वो साफ बयां कर रही है कि उन्हें सलमान से कितना प्यार है और वो उनसे मिलकर कितने खुश हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 21, 2024 06:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें