---विज्ञापन---

Salman Khan के मेकअप आर्टिस्ट पर लोहे की रॉड से हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Salman Khan Makeup Artist Assaulted: सलमान खान के मेकअप आर्टिस्ट का नाम पालेश्वर चव्हाण है और उनका कहना है कि उनपर हमला किया गया है, जिसके बाद उन्होंने मामला दर्ज कराया गया है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 12, 2023 19:15
Share :
Salman Khan
image credit: social media

Salman Khan Makeup Artist Assaulted: सलमान खान अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में एक्टर के प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले एक मेकअप आर्टिस्ट ने यह आरोप लगाया है कि उमके साथ मुंबई में एक बार के बाहर मारपीट (Salman Khan Makeup Artist Assaulted) की गई है। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार मेकअप आर्टिस्ट का नाम पालेश्वर चव्हाण है और उनका कहना है कि उनपर हमला किया गया है, जिसके बाद उन्होंने मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था।

बार मैनेजर से हुई थी बहस

---विज्ञापन---

फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, रात 10.30 बजे पालेश्वर मुंबई के सांताक्रूज स्थित पुष्पक बार में बार मैनेजर सतीश शेट्टी से उधार दिए गए पैसे के बारे में पूछताछ करने गए थे। वहां पहुंचने पर बार के मैनेजर ने उनको कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा, जिसके बाद वह देर रात तक इंतजार करते रहे। रात 1 बजे उनको इस बात की सूचना की गई कि बार बंद हो जाएगा और उनको वापस लौट जाना चाहिए। वह अंदर से बाहर तक गए लेकिन बाहर बार के मैनेजर ने उनके साथ बहस की।

यह भी पढ़ें: क्या है वह धोखाधड़ी केस जिसमें Zareen Khan को मिली अंतरिम जमानत, कोर्ट ने लगाईं पाबंदियां

---विज्ञापन---

तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पालेश्वर चव्हाण ने आगे कहा कि बहस के बाद मैनेजर ने अपने दोस्त, वेटर और बार के गार्ड को बुलाया और उन्होंने चव्हाण पर लोहे की रॉड और ईंट से हमला किया। पीड़ित चव्हाण का यह भी कहना है कि पिटाई के दौरान उनकी सोने की चेन, दो लॉकेट और एक रुद्राक्ष की माला खो गई है। इस घटना के बाद तुरंत उनको इलाज के लिए वीएन देसाई अस्पताल ले जाया गया है। पालेश्वर ने इस मामले की शिकायत 11 दिसंबर को वकोला पुलिस स्टेशन में की। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 324 और 34 के तहत तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

लगे आठ टांके

पालेश्वर चव्हाण ने यह भी बताया कि मारपीट के कारण उनको इतनी चोट लगी कि इसके बाद आठ टांके लगाने पड़े हैं। रिपोर्ट के अनुसार चव्हाण ने सतीश शेट्टी को तीन लाख रुपये उधार दिए थे, लेकिन उन्होंने उसे वापस नहीं किया है। कहा गया कि इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Dec 12, 2023 07:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें