सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर किसी के भी नाम से कुछ भी वायरल हो जाता है। खास सेलेब्स की बात करें तो इंटरनेट पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो स्टार्स के नाम पर होते हैं, लेकिन वो फेक होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल हो रहा वीडियो सलमान खान का बताया जा रहा है, जो पाकिस्तान से सामने आया है। आइए जानते हैं इस वीडियो की सच्चाई…
फिर वायरल हुआ सालों पुराना वीडियो
दरअसल, इंटरनेट पर इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो सालों पुराना वीडियो है। पहलगाम हमले के बाद ये वीडियो चर्चा में आया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इतना ही नहीं बल्कि वीडियो में जो शख्स नजर आ रहे हैं, उनको लेकर दावा किया जा रहा है कि वो बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हैं, लेकिन वीडियो में दिख रहे शख्स सलमान खान नहीं हैं।
Watch: Salman Khan’s lookalike spotted in Karachi.@SherySyed_ @khalid_pk pic.twitter.com/xyqUuNiBfN
— حاجی موسیٰ سوریا (@HajiMoosaSuriya) January 19, 2019
---विज्ञापन---
वीडियो में सलमान का हमशक्ल
जी हां, ये भाईजान का हमशक्ल है और यही वजह है कि वीडियो सलमान के नाम पर वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान की तरह दिखने वाला एक शख्स बाइक ठीक कर रहा है। साथ ही वीडियो में आवाज आ रही है कि सलमान खान गोल्डन मार्केड में बाइक सीधी करते हुए। पाकिस्तान से सामने आया ये वीडियो सालों पुराना है, जो पहलगाम हमले के बाद चर्चा में आया है।
सलमान खान के लुक और स्टाइल को लोग करते हैं कॉपी
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का अपना एक अलग स्टाइल और जलवा है। फैंस एक्टर के लुक और स्वैग को कॉपी भी करते हैं। कोई उनके हेयरस्टाइल तो कोई व्लू स्टोन ब्रेसलेट को पहनता है। यही वजह है कि भाईजान की तरह दिखने वाले शख्स का ये वीडियो फिर से वायरल हो गया। साथ ही अगर वीडियो की सच्चाई की बात करें तो इसकी सच्चाई यही है कि इसमें सलमान खान नहीं बल्कि उनका हमशक्ल है।
यह भी पढ़ें- इस साल रिलीज हुई इन फिल्मों पर कंट्रोवर्सी; एक हुई HIT, तो दूसरी पर लगा BAN