---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘सिकंदर’ के ऑनलाइन लीक होने पर लीगल एक्शन, सलमान के फैंस ने ऐसे की मदद!

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के ऑनलाइन लीक होने के बाद अब मेकर्स ने लीगल एक्शन लेने का फैसला ले लिया है। एक्टर ने फैंस ने भी इस मामले में मेकर्स की मदद की है। आखिर क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 31, 2025 09:12
Sikandar
Sikandar

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन रिलीज से पहले ही ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई। फिल्म के एचडी वर्जन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और टोरेंट वेबसाइट्स पर लीक कर दिया गया, जिससे प्रोडयूसर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

फैंस ने मेकर्स की यूं की मदद

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के लीक होने की खबर मिलते ही सलमान खान के फैन क्लब्स ने साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन टीम और मुंबई पुलिस के साइबर सेल के साथ मिलकर 3000 से ज्यादा पायरेटेड लिंक को हटाया है। इसके बावजूद फिल्म के मूल लीक सोर्स का अब तक पता नहीं लगाया जा सका है।

---विज्ञापन---

मामले में होगा कानूनी एक्शन

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, नाडियाडवाला की प्रोडक्शन टीम ने 1000 से ज्यादा संदिग्ध अकाउंट्स को चिह्नित कर पुलिस को रिपोर्ट किया है। फिल्म निर्माता लगातार साइबर सुरक्षा टीम और लीगल एक्सपर्ट्स के संपर्क में हैं। बताया जा रहा है कि साइबर सेल संदिग्ध आईपी एड्रेस को ट्रैक कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

लीक से पहले ही आई थी चेतावनी

सलमान खान फैन क्लब के प्रमुख रवि देसाई ने खुलासा किया कि फिल्म की पायरेसी को लेकर पहले ही संकेत मिल चुके थे। कुछ दिन पहले ही एक अकाउंट ने फिल्म की अनदेखी तस्वीर पोस्ट करते हुए दावा किया था कि वो फिल्म को ऑनलाइन रिलीज करेगा। हालांकि, वो अकाउंट जल्द ही डिलीट हो गया, लेकिन रिलीज से कुछ घंटे पहले ही फिल्म सोशल मीडिया पर लीक हो गई।

ईद को मिली औसत ओपनिंग

लीक के असर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ‘सिकंदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत की। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन लगभग 26 करोड़ रुपये की कमाई की। अब सभी की निगाहें ईद की छुट्टी पर टिकी हैं, जिससे फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद है।

पायरेसी से कलेक्शन पर पड़ेगा असर?

फिल्म इंडस्ट्री में पायरेसी हमेशा से एक बड़ी समस्या रही है। इससे न सिर्फ फिल्म निर्माताओं को आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि थिएटर बिजनेस पर भी गहरा असर पड़ता है। ‘सिकंदर’ की लीक के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना टिक पाती है और मेकर्स इस समस्या से कैसे निपटते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘लाफ्टर शेफ्स’ में होगी जन्नत-फैसु की एंट्री! क्या ब्रेकअप रूमर्स के बीच दिखेंगे साथ?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 31, 2025 09:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें