TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘ऐसी दुश्मनी में मजा ही कुछ और है…’ क्यों बोले Salman Khan? Tiger 3 की रिलीज़ से पहले ही Emraan Hashmi से हुई दुश्मनी!

Salman Khan Emraan Hashmi Fight: फिल्म Tiger 3 की रिलीज़ से पहले ही अब सलमान खान और इमरान हाश्मी के बीच दुश्मनी की खबर सामने आई है। दबंग खान ने अब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा जिसके बाद फैंस को लगने लगा है कि उनके और इमरान हाश्मी के बीच दरार आ गई है।

Image Credit: Instagram
Salman Khan Emraan Hashmi Fight: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म Tiger 3 इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म का ट्रेलर जबसे सामने आया है फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है। वहीं, अब इस फिल्म से एक्टर इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) का पोस्टर जारी कर दिया गया। वैसे तो ये इस फिल्म की स्टारकास्ट और फैंस के लिए एक बड़ा मौका है। लेकिन अब जो खबर सामने है उसने सनसनी मचा दी है। फिल्म की रिलीज़ से पहले ही अब सलमान खान और इमरान हाश्मी के बीच दुश्मनी की खबर सामने आई है। यह भी पढ़ें: ‘शरीर कांप रहा था…’, Anxiety Attacks के बाद Karan Johar ने Cardiac Arrest पर किया बड़ा खुलासा

सलमान का पोस्ट

दबंग खान ने अब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा जिसके बाद फैंस को लगने लगा है कि उनके और इमरान हाश्मी के बीच दरार आ गई है। अब सलमान ने अपनी दुश्मनी का खुलेआम ऐलान कर दिया है। बता दें, टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के अलावा एक्टर इमरान हाश्मी भी नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में वो नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे। ऐसे में अब भाईजान ने इस फिल्म से इमरान का पोस्टर जारी करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'आतिश उर्फ इमरान हाश्मी करेगा आतिशबाजी #Tiger3 में। ऐसी दुश्मनी में मजा ही कुछ और है... अभी #Tiger3Trailer देखें #Tiger3 12 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी।'

कैप्शन से उड़ी अफवाह

सलमान के इस कैप्शन ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। कुछ लोगों को लगा कि सच में इन दोनों स्टार्स के बीच टेंशन हो गए हैं और इनके रिश्ते खराब हो गए हैं। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है। इनकी दोस्ती आज भी बरकरार है और ये कैप्शन तो बस उनकी और इमरान की फिल्म में होने वाली लड़ाई का इशारा कर रहा है। ऐसे में अब फैंस भी राहत की सांस ले सकते हैं। दोनों ही एक्टर्स फिल्म में जबरदस्त धमाका करते नज़र आएंगे।

इनसे भी हो चुका भाईजान का पंगा

वैसे सलमान खान के कई सेलेब्स के साथ बड़े झगड़े हो चुके हैं। हल ही में उनके और सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के बीच सुलह होने की खबर सामने आई है। कई सालों तक चली नाराज़गी के बाद अब अरिजीत के सामने लगता है सलमान ने दोस्ती का हाथ भड़ा ही दिया। इससे पहले किंग खान (Shah Rukh Khan) के साथ भी टाइगर की दुश्मनी देखने को मिली थी। अब ये दोनों भी वापिस अच्छे दोस्त बन चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---