---विज्ञापन---

Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, 20 साल का लड़का गिरफ्तार

Salman Khan Death Threat: सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक शख्स को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा से एक 20 साल के लड़के को पकड़ा गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 29, 2024 12:29
Share :
Salman Khan Death Threat
Salman Khan Death Threat

Salman Khan Death Threat: सलमान खान को एक और जान से मारने की धमकी मिल गई है। पिछले कुछ दिनों से खान परिवार खौफ के साए में जी रहा है। सलमान खान की जान के पिछले कुछ लोग हाथ धोकर पड़ गए हैं। लगातार एक्टर को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग चल रही हैं। एक बार तो सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग भी की जा चुकी है। हाल ही में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग से सलमान को कई बार धमकियां मिली हैं। अब ये मामला और भी गंभीर हो गया है।

नोएडा से 20 साल का लड़का गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को एक बार फिर किसी ने जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में अब मुंबई पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। अब पुलिस ने नोएडा से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसका कनेक्शन उस धमकी भरे कॉल से जुड़ा है जो एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) और सलमान खान के लिए आया था। अब नोएडा से जो लड़का पुलिस के हत्थे चढ़ा है उसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है।

---विज्ञापन---

धमकी और फिरौती के लिए किया था फोन

आरोपी की पहचान की जा चुकी है। इस 20 साल के लड़के का नाम मोहम्मद तैय्यब उर्फ ​​गुरफान खान है। मोहम्मद तैय्यब को आज यानी मंगलवार को नोएडा सेक्टर 39 से पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आपको बता दें, शुक्रवार के दिन जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट वाले पब्लिक रिलेशन्स ऑफिस में एक फोन आया था। इस फोन पर किसी ने न सिर्फ जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को धमकियां दी गई थीं बल्कि फिरौती तक की मांग रखी थी। इस धमकी भरे फोन के बाद एक मुंबई के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई।

यह भी पढ़ें: Abhishek Kumar के ब्रेकअप के बाद छुप-छुपकर क्यों रोते थे पेरेंट्स? आज तक टूटा है एक्टर के रूम का लॉक

दिल्ली का रहने वाला है आरोपी 

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मोहम्मद तैय्यब दिल्ली का रहने वाला है, जिसे अब छानबीन के लिए मुंबई ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड हासिल कर ली गई है। अब ये शख्स जांच के दौरान कई बड़े खुलासे कर सकता है। जीशान और सलमान खान को मिल रही धमकियों के बीच पुलिस अब पूरी तरह से चौकन्नी हो चुकी है। दोनों को सिक्योरिटी के घेरे में रखा जा रहा है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ये मामला काफी ज्यादा गंभीर हो चुका है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 29, 2024 12:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें