---विज्ञापन---

Salman Khan बर्थडे पर फैंस को देंगे बड़ा तोहफा, धमकियों के बीच दिखेगा ‘सिकंदर का स्वैग’

Salman Khan Birthday Planning: सलमान खान का पूरा साल धमकियों और कॉन्ट्रोवर्सी से भरा रहा, लेकिन अब साल के अंत में जन्मदिन वाला दिन भाईजान के लिए खास होने वाला है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 16, 2024 15:08
Share :
Salman Khan Birthday Planning
सलमान खान

Salman Khan Birthday Planning: (Report Ashwini) भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के 59th बर्थडे के लिए स्पेशल प्लानिंग की जा रही है। वैसे भी ‘टाइगर 3’ के बाद सलमान खान ने कोई फिल्म नहीं की है। इस बार की ईद भी बिना दबंग खान के दीदार के गई। बस बुरी ख़बरें ही आती रही, धमकी, गोली और अपनों का जाना। लेकिन सिकंदर सलमान खान ने 2024 के जाते-जाते अपना जलवा दिखाने का फैसला कर लिया है। ये बेबी जॉन वाले स्पेशल कैमियों से कहीं बड़ा है। डायरेक्टर ए.आर. मुर्गोदास की जो फिल्म, सलमान पिछले 6 महीने से शूट कर रहे हैं, और मेकर्स जिसके शूट को जनवरी 2025 में खत्म करने के लिए रेडी हैं।

भाईजान के बर्थडे पर खास प्लानिंग

इस टीजर में सलमान ख़ान के ‘सिकंदर’ का स्केल, इलेवेशन, और एंटरटेनमेंट के साथ-साथ भाईजान का वो स्वैग तैयार किया जा रहा है। जिससे सलमान भाई के साथ अगली ईद को दीवाली बनाने का काम किया जा सके, जहां पटाखे बॉक्स ऑफिस पर फूटें। टीजर अभी एडिट किया जा रहा है, और साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन की ओर से टीज़र के लिए रिलीज़ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। यानि डायरेक्टर मुर्गोदास और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला चाहते हैं कि ईयर एंड से ही सिकंदर के प्रमोशन को किक स्टार्ट किया जाए। मार्च 2024 तक फिल्म से जुड़े अलग-अलग एसेट रिलीज़ करके पूरी पिक्चर को गर्म रखा जाए, ताकि 2 साल बाद भाईजान का सिल्वर स्क्रीन पर स्वागत, पूरे फील के साथ हो।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Shakti Kapoor थे किडनैपर्स के निशाने पर, पकड़े गए बदमाशों से हुआ चौंकाने वाला खुलासा !

रश्मिका संग पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे सलमान

‘सिकंदर’, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना पहली बार ऑनस्क्रीन जोड़ी जमा रहे हैं, और डायरेक्टर आर मुर्गोदास डायरेक्ट कर रहे हैं। इसकी कहानी का कुछ प्लॉट भी बाहर आया है, जिसमें सलमान खान का किरदार दोहरी ज़िंदगी जीता है। यानी आज की लाइफ में एक बड़ा बिजनेसमैन, जो खासकर गरीबों और ज़रूरत मंदों की मदद करता है सिकंदर कहलाता है, वो असल में बीती ज़िंदगी में एक स्वैगर दबंग था। यानि सलमान की रीयल लाइफ़ इमेज को स्क्रीन पर इन कैश कराने का बंदोबस्त है। वैसे तो इस कहानी का प्लॉट बहुत हद तक अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म  हम से मिलता-जुलता भी बताया जा रहा है। लेकिन दावा है कि ये 100 गुना ज्यादा एक्शन और स्वैग के साथ होगा।

अब भाईजान बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार

वैसे भी साजिद नाडियाडवाला  सिकंदर के साथ, पूरे 10 साल बाद सलमान के साथ फिल्म बना रहे हैं… इससे पहले किक, 2014 में आई थी, और सिकंदर के बाद वो किक 2 को भी किक-स्टार्स करने की तैयारी में जुटे हैं। जबकि सलमान की अगली फिल्म जिसे आप A6 यानी डायरेक्टर एटली की 6वीं फिल्म है, जिसमें सलमान के साथ-साथ यूनिवर्सल स्टार कमल हासन भी हैं। एटली ने सलमान की फिल्म के लिए पूरा माहौल तैयार कर रखा है और पैन इंडिया वाला फील बनाने की गारंटी भी दे रखी है।

भाईजान ने भी बॉलीवुड के डायरेक्टर से बार-बार झटके खाने के बाद अपने करियर की कमान साउथ के बड़े डायरेक्टर यानी मुर्गोदास और एटली को दे दी है। देखते हैं साउथ का स्टाइल, और भाईजान का स्वैग परदे पर क्या आग लगाता है। वैसे 59वें बर्थडे का जश्न सलमान कैसे मनाने वाले हैं, ये भी हम आपको बता ही देंगे सीधे पनवेल वाले फॉर्म हाउस से।

यह भी पढ़ें: सगे भाई जिन्हें शुरुआत में मिला स्टारडम, फिर शुरु हुआ डाउनफॉल, 2023 में रचा डाला इतिहास

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 16, 2024 03:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें