---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Salman–Katrina की हिट जोड़ी की पर्दे पर वापसी, ‘एक था टाइगर’ फिर धमाल मचाने को तैयार

2012 में ‘एक था टाइगर’ ने पहले दिन ₹32.9 करोड़ के दमदार ओपनिंग से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। एक हफ्ते में ही फिल्म ने लगभग ₹154 करोड़ नेट की कमाई कर शानदार शुरुआत की थी, आपको बताते हैं री रिलीज की पूरी कहानी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 11, 2025 11:23

15 अगस्त 2012 को रिलीज हुई ‘एक था टाइगर’ ने सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया। पहले दिन ₹32.9 करोड़ की ओपनिंग ने इस फिल्म को उस समय की सबसे बड़ी शुरुआत दिलाई थी, जबकि एक हफ्ते में यह फिल्म नेट कलेक्शन में ₹154 करोड़ तक पहुंची। कुल मिलाकर भारत में करीब ₹198.75 करोड़ नेट तथा विदेशों से भी अच्छी कमाई हुई थी, जिससे उसका वर्ल्डवाइड टोटल लगभग ₹320 करोड़ के करीब आया। फिल्म की कहानी में नया अपडेट ये है की अब वो बड़े पर्दे फिर से रिलीज होने जा रही है।

 यह भी पढ़ें: ‘सलमान खान गुंडा है और…’, भाईजान को लेकर ये क्या बोल गए Dabangg के डायरेक्टर?

---विज्ञापन---

‘एक था टाइगर’ है 2012 की रिलीज 

2012 में Ek Tha Tiger ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी। सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी, कहानी में रोमांस-एक्शन के तड़के ने दर्शकों को इंटेंस एडवेंचर और ग्लैमर दोनों का स्वाद चखाया। फिल्म ने भारतीय सिनेमा में स्पाई-थ्रिलर शैली को लेकर एक नया भरोसा जगाया।

अब री-रिलीज की तैयारी है

फिल्म को एक बार फिर सिनेमाघरों में दिखाने की योजना बन रही है, ताकि नई और पुरानी पीढ़ी दोनों अनुभव कर सकें कि कैसे ये स्पेशल मूवी बनी थी। री-रिलीज का मकसद पुराने फैंस को याद दिलाना और उन लोगों को वो अनुभव देना है जो पहली बार नहीं देख पाए थे। इस पहल से बॉक्स ऑफिस और सिनेमाघरों में एक हल्की-फुल्की उत्सुकता महसूस हो रही है। हालांकि अभी फिल्म की रिलीज की कोई आधिकारिक डेट नहीं आई है मगर उत्साह बरकरार है।

---विज्ञापन---

दोनों एक्टर्स और किन फिल्मों में साथ दिखे थे

सलमान और कटरीना की ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों के बीच हमेशा से ही पॉपुलर रही है। दोनों ने साथ में एक से एक हिट पर्फॉर्मन्सेस दी हैं और दिल छू लेने वाले किरदार निभाए हैं। दोनों ही एक्टर्स और भी कई फिल्मों जैसे ‘टाइगर जिन्दा है’, ‘युवराज’, ‘हेलो’ और ‘मैंने प्यार किया’ में साथ नजर आ चुके हैं। 

 यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में 18 साल बाद Arshad Warsi की वापसी, पहले सीजन के बाद होस्टिंग में फिर उतरे ‘जॉली’

First published on: Sep 11, 2025 11:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.