Sakshi Tanwar Birthday: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की. टीवी में नाम कमाने के बाद इन हसीनाओं ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बनाई. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जो टीवी स्टार एक्ट्रेस हैं और बाद में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और 2000 करोड़ी फिल्म दी. आमिर खान की पत्नी का रोल निभाकर इस एक्ट्रेस ने साबित कर दिखाया कि वो किसी भी रोल में फिट हो सकती हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं ‘दंगल’ फेम साक्षी तंवर की. 12 जनवरी को एक्ट्रेस अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. चलिए इस खान मौके पर एक्ट्रेस के बारे में डिटेल में जानते हैं.
IAS बनना चाहती थीं साक्षी
साक्षी तंवर ने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक्ट्रेस ने बताया था कि वो आईएएस बनना चाहती थीं और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी की थी. इसके बाद उन्होंने अपने एक दोस्त के कहने पर दूरदर्शन के शो ‘अलबेला सुर मेला’ के लिए ऑडिशन दिया. इस ऑडिशन में एक्ट्रेस पास हो गईं और उन्हें इस शो के लिए सेलेक्ट कर लिया गया. ये ही शो उनके करियर में बदलाव लेकर आया. इसके बाद साक्षी आईएएस की तैयार छोड़कर एक्टिंग करियर में नाम कमाया.
यह भी पढ़ें: TGIKS: जिल्लत भरी जिंदगी जी चुके ये भोजपुरी स्टार्स, मनोज तिवारी थे ड्राइवर तो पवन सिंह ने मांग कर खाई नमकीन
टीवी की कहलाईं स्टार
साक्षी की लाइफ में नया बदलाव तब आया जब उन्हें साल 2000 में ‘कहानी घर घर की’ टीव सीरियल ऑफर हुआ. इस शो में एक्ट्रेस ने पार्वती बन ऑडियंस के दिलों पर सालों तक राज किया. इस एक सीरियल ने साक्षी की लाइफ बदल दी और वो इस सीरियल से घर घर में फेमस हो गईं. आज भी साक्षी को पार्वती के नाम से ही जाना जाता है. इसके बाद साक्षी ने ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘क्राइम पेट्रोल 2’, ‘बालिका वधू’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘मैं ना भूलूंगी’ जैसे सीरियल्स में काम किया और टीवी की स्टार बन गईं.
यह भी पढ़ें: ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं…’, माही विज ने तलाक के बाद किसके लिए किया स्पेशल पोस्ट?
आमिर खान संग किया काम
टीवी की दुनिया के साथ-साथ एक्ट्रेस फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. साल 2016 में आई आमिर खान की ‘दंगल’ फिल्म में साक्षी ने आमिर खान की पत्नी दया कौर का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी और इस फिल्म ने साक्षी को भी बॉलीवुड में पहचान दिला दी थी.










