---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सैयारा डायरेक्टर की बहन ने क्यों छोड़ा था बॉलीवुड? कौन हैं स्माइली सूरी? आज पहचानना भी मुश्किल

Saiyaara Mohit suri smiley suri transformation: बॉलीवुड में 20 साल पहले रिलीज हुई फिल्म कलयुग में डेब्यू से चर्चा में आई एक्ट्रेस स्माइली सूरी अब बन चुकी हैं सोशल मीडिया की स्टार! स्माइली सूरी सैयारा डायरेक्टर मोहित सूरी की बहन हैं। कलयुग के बाद स्माइली सूरी शादी टूटी, करियर ठप हुआ… और फिर डिप्रेशन की मार झेली… लेकिन आज… वो वापस लौट आई हैं – पूरी तरह ट्रांसफॉर्म होकर!

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Jul 24, 2025 20:13
similie suri

Saiyaara Mohit suri Smilie suri transformation: याद है कलयुग की ये मासूम-सी एक्ट्रेस? 20 साल से गायब थीं बॉलीवुड से, लेकिन आज… वो वापस लौट आई हैं – पूरी तरह ट्रांसफॉर्म होकर! अब सोशल मीडिया बना है इनका नया सिनेमा और फैंस कर रहे हैं जबरदस्त स्वागत!ये हैं स्माइली सूरी – डायरेक्टर मोहित सूरी की बहन!

सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में उनका लुक इतना बदल चुका है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने साल 2005 में फिल्म कलयुग से डेब्यू किया था, लेकिन फिर वो अचानक से गायब हो गई।

---विज्ञापन---

स्माइली सूरी ने क्यों छोड़ा था बॉलीवुड

पर्सनल लाइफ में आए उतार-चढ़ाव के चलते स्माइली सूरी ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। आपको बता दें स्माइली ने जिंदगी में बहुत दर्द सहे हैं। डिप्रेशन तक का शिकार हो गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो स्माइली ने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया। साल 2010 में उन्हें इमरान हाशमी की फिल्म क्रूक में देखा गया था।

---विज्ञापन---

स्माइली सूरी की शादी 2 जुलाई 2014 को क्रियोग्राफर विनीत बंगरा से हुई थी। शादी के कुछ वक्त बाद से ही उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। 2 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया और स्माइली डिप्रेशन में चली गई। हालांकि उन्होंने डिप्रेशन को ओवरकम किया और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई।

मेरा वक्त नहीं आया था पर अब आएगा

20 साल में स्माइली सूरी का लुक पूरी तरह बदल चुका है। आज स्माइली सूरी कहती हैं मेरा वक्त नहीं आया था पर अब आएगा। वहीं बता दें स्माइली सूरी 41 साल की हो गई हैं और अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हंगामा मचा दिया है। उनका हेयर स्टाइल काफी चेंज नजर आ रहा है।

बैंग्स हेयर स्टाइल के साथ कलर्ड बालों में उन्हें पहचानना बहुत मुश्किल हो रहा है। स्माइली सूरी फिल्मों से तो दूर हैं लेकिन अब सोशल मीडिया को उन्होंने अपना सिनेमा बना लिया है। जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव से हारी एक्ट्रेस एक बार फिर अपनी खुशहाल जिंदगी में लौटने की कोशिश कर रही हैं।

स्माइली ने किया कमबैक

पिछले साल मई में आई फिल्म ‘हाउस ऑफ लाइज’ से स्माइली ने एक दशक के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म को सुमित्रा सिंह ने डायरेक्ट किया था। ये जी 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।

First published on: Jul 24, 2025 08:13 PM

संबंधित खबरें