---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Saiyaara डायरेक्टर Mohit Suri की बीवी कौन? जो जॉन अब्राहम के साथ कर चुकी हैं ‘पाप’

Saiyaara Director Mohit Suri Wife: ‘सैयारा’ के डायरेक्टर की पत्नी के बारे में क्या आप जानते हैं? आज मोहित सूरी की फिल्म की लव स्टोरी को पसंद किया जा रहा है। एक वक्त पर उनकी वाइफ और उनकी लव स्टोरी भी सुर्खियों में थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jul 23, 2025 12:26
Saiyaara Director Mohit Suri Wife
‘सैयारा’ के डायरेक्टर की वाइफ हैं मशहूर एक्ट्रेस। (Photo Credit- Instagram)

Saiyaara Director Mohit Suri Wife: ‘सैयारा’ के डायरेक्टर मोहित सूरी के इस वक्त काफी चर्चे हो रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर सिनेमा पर अपना जादू चला दिया है और हर कोई उनके डायरेक्शन में बनी लव स्टोरी की वाहवाही कर रहा है। हालांकि, मोहित सूरी की अपनी लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। वो उसी एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए थे, जिसके बोल्ड रोमांटिक सीन उन्होंने खुद डायरेक्ट किए थे। इसके बाद उसी लड़की से उन्होंने शादी भी कर ली। आज मोहित सूरी और एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी एक हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।

उदिता गोस्वामी ने ‘पाप’ से किया डेब्यू

उदिता गोस्वामी ने मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। एक वक्त पर उदिता दिल्ली की टॉप मॉडल बन गई थीं। इसके बाद उन्होंने कई बड़े बैंड्स के लिए शूट किए थे। फिर साल 2003 में फिल्म ‘पाप’ से उदिता गोस्वामी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उदिता ने जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन शेयर की थी। उदिता गोस्वामी और जॉन अब्राहम ने इस फिल्म में बेहद बोल्ड सीन दिए थे। इस फिल्म को पूजा भट्ट ने डायरेक्ट किया था। आपको बता दें, उदिता का भट्ट फैमिली से भी कनेक्शन है। वो पूजा भट्ट, आलिया और इमरान हाशमी की भाभी हैं।

---विज्ञापन---

‘जहर’ से बढ़ी उदिता और मोहित सूरी में करीबी

इसके बाद ‘जहर’ में वो इमरान हाश्मी के साथ रोमांस करती हुई नजर आईं और इस फिल्म को मोहित सूरी ने ही डायरेक्ट किया था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उदिता गोस्वामी और मोहित सूरी एक-दूसरे के करीब आए और इनकी लव स्टोरी शुरू हो गई। इसके बाद उदिता गोस्वामी की रील में इमरान हाश्मी और रियल में मोहित सूरी के साथ लव स्टोरी चल पड़ी। उदिता गोस्वामी और डायरेक्टर मोहित सूरी ने लगभग 8 साल तक डेटिंग फेज एन्जॉय किया और फिर साल 2013 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अब ये कपल 2 बच्चों के पेरेंट्स हैं।

यह भी पढ़ें: ‘सैयारा’ के बाद कौन-सी हैं बॉलीवुड की अगली मोस्ट अवेटेड रोमांटिक मूवीज? रिलीज से पहले बढ़ा कंपटीशन

एक्टिंग छोड़ DJ बनीं उदिता गोस्वामी

उदिता गोस्वामी का बॉलीवुड करियर तो फ्लॉप हो चुका है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी हिट है। अब वो DJ बनकर लोगों को एंटरटेन कर रही हैं। साथ ही ‘सैयारा’ की रिलीज के बाद फिल्म की कामयाबी पर पति के साथ जश्न मना रही हैं। आपको बता दें, ‘सैयारा’ फिल्म से लोग बेहद खुश हैं। इस फिल्म का लोगों पर क्या असर हुआ है, ये तो थिएटर्स से सामने आ रहे वीडियो देखकर पता ही चल गया है।

First published on: Jul 22, 2025 02:59 PM

संबंधित खबरें