---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dhadak 2-Son of Sardaar 2 में कौन आगे कौन पीछे? Saiyaara का 16वें दिन भी जलवा

Box Office Report Son of Sardaar 2, Dhadak 2, Saiyaara: बॉक्स ऑफिस पर मौजूद फिल्में अच्छी खासी कमाई करने में लगी है। इस बीच टिकट खिड़की पर मौजूद फिल्मों के कलेक्शन के आंकड़े आ गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 2, 2025 22:25
Box Office Report
बॉक्स ऑफिस पर किसने की कितनी कमाई? image credit- social media

Box Office Report Son of Sardaar 2, Dhadak 2, Saiyaara: सिनेमाघरों में इस वक्त कई फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अपना-अपना जलवा दिखा रही हैं। साल में कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब थिएटर्स में या तो एक ही फिल्म होती है या फिर एक साथ कई फिल्में रिलीज हो जाती हैं। इस समय भी सिनेमाघरों का कुछ ऐसा ही हाल है। बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में मौजूद हैं। आइए जानते हैं कि इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है?

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’

Sacnilk.com के अनुसार, पहले बात अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की करें तो इस फिल्म का आज टिकट खिड़की पर दूसरा दिन था। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 7.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ अगर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ की बात करें तो इस फिल्म ने दूसरे दिन 3.7 करोड़ रुपये की कमाई की है।

---विज्ञापन---

फिल्म ‘धड़क 2’

बता दें कि दोनों ही फिल्मों की कमाई के ये आंकड़े अभी शुरुआती और अनुमानित हैं और इनमें बदलाव भी हो सकता है। इसी के साथ अगर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने दो दिन में 14.58 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, फिल्म ‘धड़क 2’ के खाते में दो दिन में 7.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन आया है। इन दोनों फिल्मों में ‘सन ऑफ सरदार 2’ आगे चल रही है।

फिल्म ‘सैयारा’

इसके अलावा अगर फिल्म ‘सैयारा’ की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 16वें दिन 6.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 291.26 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म की कमाई के आंकड़ों में बदलाव हो सकता है। ये शुरुआती नंबर्स हैं। इसके अलावा अगर इस फिल्म की बीते 15 दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

---विज्ञापन---

फिल्म ‘सैयारा’ की 15 दिन की कमाई

वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन 26 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये, चौथे दिन 24 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 25 करोड़ रुपये, 6वें दिन 21.5 करोड़ रुपये, 7वें दिन 19 करोड़ रुपये, 8वें दिन 18 करोड़ रुपये, 9वें दिन 26.5 करोड़ रुपये, 10वें दिन 30 करोड़ रुपये, 11वें दिन 9.25 करोड़ रुपये, 12वें दिन 10 करोड़ रुपये, 13वें दिन 7.5 करोड़ रुपये, 14वें दिन 6.5 करोड़ रुपये और 15वें दिन 4.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के लिए Dil se Rafu की एक्ट्रेस से फाइनल बातचीत, Salman Khan के शो में दिखेगी ‘कॉन्फिडेंट वाइब’

First published on: Aug 02, 2025 10:25 PM

संबंधित खबरें