---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Saiyaara ने ओवरसीज कलेक्शन में रचा इतिहास, विक्की कौशल की ‘छावा’ को पीछे कर बनीं नंबर वन

Saiyaara beats Chhaava oversease collection: बॉलीवुड में इस साल रिलीज हुई फिल्मों में Saiyaara ओवरसीज कलेक्शन में मात्र 12वें दिन नंबर वन की कुर्सी पर पहुंच गई है। 800 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के ओवरसीज कलेक्शन को Saiyaara ने पीछे छोड़ दिया है। जानें इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में कौन सी हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Jul 31, 2025 20:09
Saiyaara Chhaava
‘सैयारा’ और 'छावा' में क्या दिखा संयोग? (Photo Credit- YouTube)

Saiyaara beats Chhaava oversease collection: बॉलीवुड फिल्म Saiyaara को रिलीज हुए सिर्फ 13 दिन ही बीते हैं। मात्र 12 दिन में Saiyaara ने ओवरसीज कमाई के मामले में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को पछाड़ दिया है। धमाकेदार कमाई करते हुए Saiyaara 2025 में रिलीज़ हुई फिल्मों में ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नंबर 1 फिल्म बन गई है। 800 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली छावा ने अब तक ओवरसीज में केवल 91 करोड़ कमाए थे, जिसे Saiyaara ने 12वें दिन में तोड़ा, उसके खाते में 94 करोड़ हैं।

वर्ल्डवाइड और भारत में अभी भी आगे है छावा

ओवरसीज कमाई के मामले में भले ही Saiyaara ने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को पीछे छोड़ा हो, लेकिन वर्ल्डवाइड और इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में छावा अभी भी नंबर 1 पर बरकरार है। छावा का अब तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ से ज्यादा है, जबकि भारत में उसकी कुल कमाई 585 करोड़ रुपये रही है। भारत की सभी भाषाओं में छावा की कमाई 716 करोड़ रुपये रही है। वहीं, Saiyaara अभी काफी पीछे है।

Saiyaara का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अभी तक केवल 413 करोड़ रहा है। वहीं, फिल्म ने भारत में अब तक 273 करोड़ और भारत की सभी भाषाओं में अब तक 319 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 266 करोड़ कमाकर भी इस फिल्म से 100 करोड़ पीछे है ‘सैयारा’, 2 दिन दिखा गजब संयोग

सैयारा ने किन 9 फिल्मों का रिकार्ड तोड़ा

ओवरसीज कलेक्शन में सैयारा ने भले ही केवल छावा का रिकार्ड तोड़ा हो, लेकिन इस साल सबसे ज्यादा कमाने वाली 8 फिल्मों को हर मोर्चे पर सैयारा ने मात दी। ओवरसीज कलेक्शन में 94 करोड़ के साथ Saiyaara नंबर वन पर पहुंच गई। 91 करोड़ के साथ छावा दूसरे नंबर पर, 70 करोड़ के साथ हाउसफुल 5 तीसरे नंबर पर, 66.75 करोड़ के साथ सितारे ज़मीन पर चौथे नंबर पर, 54 करोड़ के साथ सिकंदर पांचवें नंबर पर रही।

छठे नंबर पर केसरी चैप्टर 2 का ओवरसीज कलेक्शन 34.25 करोड़ रहा। सातवें नंबर पर 32 करोड़ के साथ रेड 2 रही, 14.5 करोड़ के साथ स्काईफोर्स आठवें, 14 करोड़ के साथ जाट नौवे और 3.3 करोड़ के साथ भूल चूक माफ 10वें नंबर पर रही।

यह भी पढ़ें: अहान-अनीत नहीं ये पॉपुलर कपल था Saiyaara की पहली पसंद, विक्रम-डिंपल बन जीत चुके हैं दिल

इस साल टॉप 10 में कौन सी फिल्म कब रिलीज?

Saiyaara 18 जुलाई 2025 को रिलीज़ के 12 दिन बाद ओवरसीज कलेक्शन में नंबर वन है। 10 मई 2025 को रिलीज ‘छावा’ नंबर दो पर है। 6 जून 2025 को रिलीज़ ‘हाउसफुल 5’ तीसरे नंबर पर है। 20 जून 2025 को ‘सितारे ज़मीन पर’ नंबर 4 पर, 28 मार्च 2025 को रिलीज़
‘सिकंदर’ नंबर 5 पर कायम है। 18 अप्रैल 2025 को रिलीज़ केसरी चैप्टर 2 नंबर 6 पर बनी हुई है। 1 मई 2025 को रिलीज़ हुई रेड 2 नंबर 7 पर है। 24 जनवरी 2025 को रिलीज़ स्काई फोर्स नंबर 8 पर है। 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ हुई ‘जाट’ नंबर 9 पर है। 23 मई 2025 में रिलीज फिल्म भूल चूक माफ़ नंबर 10 की पोजीशन पर बरक़रार है।

यह भी पढ़ें: Saiyaara ने बनाया नया रिकॉर्ड, इस फिल्म को पीछे छोड़ बनी 2025 की तीसरी 300 करोड़ी फिल्म

First published on: Jul 31, 2025 08:09 PM

संबंधित खबरें