Saif Ali Khan: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बांद्रा वाले घर में बीती रात करीब 2 बजे एक अज्ञात युवक घुस गया। इस युवक ने सैफ पर जानलेवा हमला किया, हालांकि अभी एक्टर खतरे से बाहर हैं। जिस समय वह आदमी ने सैफ के घर में चोरी के इरादे से आया था, उस समय सैफ अपने बच्चों के साथ घर पर ही मौजूद थे, करीना कपूर पार्टी के लिए करिश्मा कपूर और अन्य फ्रेंड्स के साथ बाहर गई थीं। अभिनेता पर चाकू से हमला हुआ और उन्हें आनन फानन में मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने हमले को लेकर शॉकिंग खुलासा किया…
डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया सैफ का हाल
सैफ अली खान पर बीती रात उन्हीं के घर पर हमला हुआ जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए। सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉ. नितिन डांगे ने उनकी सर्जरी की। बताया गया कि सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया गया, जिसमें उनकी गर्दन, रीढ़ की हड्डी और हाथ पर चोट आई। गर्दन और रीढ़ की हड्डी की चोट ज्यादा गहरी थी, जिसके लिए सर्जरी करनी पड़ी। हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है।
यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रही Hina Khan के नए पोस्ट से बढ़ी फैंस की चिंता, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘दुख दूर नहीं’…
रीढ़ की हड्डी में फंस गया था चाकू का टुकड़ा
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान की सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट थी और उसमें चाकू का एक टुकड़ा भी फंसा था। जिसे निकालने में लीक हो रहे स्पाइनल कोड से फ्लूइड को रोकने के लिए सर्जरी करनी पड़ी। प्लास्टिक सर्जरी टीम ने सैफ के बाएं हाथ पर दो और गर्दन पर एक गहरे घाव को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की।
ICU में शिफ्ट कर दिया गया
अस्पताल के एक अन्य डॉक्टर की ओर से जानकारी मिली है कि सैफ का ऑपरेशन सक्सेसफुल हो गया है। अब उन्हें ऑपरेशन थिएटर से ICU वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। एक्टर की न्यूरोसर्जरी के साथ-साथ प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई है और अब वह ठीक हो रहे हैं। फिलहाल सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान और बेटी सारा अली खान अस्पताल में उनके साथ हैं। उनकी पत्नी करीना कपूर खान भी उनके साथ हैं।
यह भी पढ़ें: मशहूर भोजपुरी एक्टर Sudeep Pandey का निधन, छोटी उम्र में दुनिया को कहा अलविदा