---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सैफ अली खान के नवाबी ठाठ-बाट, पहले हाथ से गए 15000 करोड़, अब मुंबई में खरीदी प्रॉपर्टी, जानिए नेटवर्थ

Saif Ali Khan Property & Net worth: सैफ अली खान को लेकर खबर सामने आ रही है कि एक्टर ने मुंबई में हाल ही में एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है. बताया जा रहा है कि अभिनेता ने कमर्शियल स्पेस के लिए लिया है. इसके लिए उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 19, 2025 10:34
Saif Ali Khan, Saif Ali Khan New Property In Mumbai, Saif Ali Khan Property in Mumbai worth 30cr
सैफ अली खान ने खरीदी नई प्रॉपर्टी. (Photo- Social Media)

Saif Ali Khan Property & Net worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस सैफ अली खान किसी ने किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. अब एक बार फिर से हेडलाइंस में हैं. इसकी वजह कोई फिल्म या फिर कोई विवाद नहीं बल्कि उनकी प्रॉपर्टी है. सैफ नवाब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके ठाठ-बाट किसी नवाब से काम नहीं हैं. उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. ऐसे में खबरों के अनुसार, एक्टर ने मुंबई में नया कमर्शियल स्पेस खरीदा है, जिसके लिए उन्होंने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. आपको बता दे कि इसके पहले वह 15000 करोड़ की संपत्ति गवां चुके हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान ने मुंबई के अंधेरी ईस्ट में कुल 30.75 करोड़ रुपए के दो कमर्शियल ऑफिस यूनिट खरीदी है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कनकिया वॉलस्ट्रीट बिल्डिंग में ऐसे दोनों यूनिट का कुल एरिया 5681 वर्ग फुट है. सैफ अली खान की नई प्रॉपर्टी को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 6 कार पार्किंग स्पेस भी शामिल है. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इन संपत्तियों को बेचने वाला अमेरिका स्थित दवा कंपनी एपिओर फार्मास्युटिकल है. हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस अदिति मुखर्जी की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत, आशुतोष राणा संग कर चुकी थीं काम

कतर में भी खरीदा था नया घर

गौरतलब है कि इसके पहले खबरें आई थीं कि सैफ अली खान ने कतर में नया घर खरीदा था, जो की सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप द पर्ल में द रेसिडेंस में स्थित है. बताया जाता है कि सैफ अली खान को यह घर सुरक्षा आसानी से पहुंचने और शानदार व्यू के कारण पसंद आया था.

---विज्ञापन---

हाथ से जा चुकी 15000 करोड़ की संपत्ति!

आपको बता दें कि सैफ अली खान इससे पहले 15000 करोड़ की संपत्ति गंवा चुके हैं. उनकी यह संपत्ति मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित थी. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने निचली अदालत के उसे फैसले को रद्द कर दिया था, जिसमें सैफ और उनके परिवार को इस संपत्ति का वारिस बनाया गया था. केंद्र सरकार ने उनके करीब 15000 करोड़ की पारिवारिक संपत्ति को ‘एनिमी प्रॉपर्टी’ घोषित कर दिया था. क्योंकि उनके परिवार का एक वारिस विभाजन के समय पाकिस्तान चला गया था. हालांकि हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को इस मामले पर दोबारा से सुनवाई करने के आदेश दिए थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Manya Anand? जिन्होंने Dhanush के मैनेजर पर कास्टिंग काउच का लगाया आरोप

सैफ अली खान की कुल नेटवर्क

बहरहाल, अगर सैफ अली खान की कुल नेटवर्क के बारे में बात की जाए तो वह कल 1200 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. इतना ही नहीं बताया जाता है कि मुंबई के बांद्रा में उनके पास दो आलीशान घर है, जिसकी कुल कीमत 100 करोड़ रुपए आंकी जाती है. वहीं, 800 करोड़ रुपए का पटौदी पैलेस है. इसके अलावा वह एक फिल्म के लिए 10 से 15 करोड़ रुपए बतौर फीस लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: रोमांस में डूबे गौरव और आकांक्षा, अमाल के गाने पर कपल की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

First published on: Nov 19, 2025 10:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.