Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी ने पुलिस कस्टडी में कई बड़े खुलासे किए हैं। अब ये मामला तेजी से सुलझता हुआ नजर आ रहा है। शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर नाम के आरोपी ने सैफ के घर में एंट्री कैसे ली? और उसने एक्टर को चाकू क्यों मारा? अब वो सारे पहलु खुलते हुए नजर आ रहे हैं। सैफ पर चाकू से 6 बार वार किया गया था और ये हमला इतना घातक था कि एक्टर अभी तक डिस्चार्ज होकर घर नहीं लौट पाए हैं।
आरोपी ने क्यों किया था सैफ पर जानलेवा हमला?
अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने जांच के दौरान खुलासा किया है कि उसने एक्टर को चाकू क्यों मारे थे? उसका कहना है कि एक्टर ने उसे इस तरह कसकर पकड़ा था कि वो खुद को छुड़ाकर भाग न सके। ऐसे में सैफ की पकड़ से खुद को छुड़वाने के लिए आरोपी ने उन्हें पीठ में बार-बार चाकू मारा। इस दौरान वो चाकू टूटकर एक्टर की रीढ़ की हड्डी में रह गया। खून में स्ने हुए सैफ को इसके बाद अस्पताल ले जाया गया था। वहीं, पुलिस ने अभी तक सैफ अली खान का बयान नहीं लिया है।
आज मिल सकता है सैफ को डिस्चार्ज
एक बार एक्टर को डिस्चार्ज मिल जाए, उसके बाद पुलिस उनका स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड करेगी। हो सकता है कि आज ही एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल जाए। आपको बता दें, 150 लोगों की पुलिस टीम ने रविवार को अवैध रूप से यहां रह रहे बांग्लादेशी शरीफुल को ढूंढकर हिरासत में लिया था। पुलिस अधिकारी ने इस मामले में कहा था कि घटनाओं के क्रम को रिक्रिएट करते हुए वो इस बात का ध्यान रखेंगे कि एक्टर और उनका परिवार अभी सदमे में है। तो इस दौरान बेहद सावधानियां बरती गई हैं।
Saif Ali Khan case :
-Real name of the accused : Md Shariful Islam Shehzad
-Nationality : Bangladeshi
-Current location: Mumbai
-New (fake) name : Vijay Das---विज्ञापन---This is truly concerning… They have identities, jobs, and are living here without any issues. pic.twitter.com/jlV3Oi9fq6
— Mr Sinha (@MrSinha_) January 19, 2025
यह भी पढ़ें: Malaika Arora को पसंद हैं किस टाइप के लड़के? क्या Arjun Kapoor पर किया वार?
बांग्लादेश में रहता है आरोपी का परिवार
फोरेंसिक टीम को अपराध वाली जगह से 19 उंगलियों के निशान मिले थे। अब इन उंगलियों के निशानों को आरोपी के उंगलियों के निशान से मिलाया जाएगा। वहीं, बताया तो ये भी जा रहा है कि आरोपी के बांग्लादेश में 2 भाई और माता-पिता रहते हैं। आरोपी की शादी नहीं हुई है। साथ ही पुलिस को वो भारतीय है उसका कोई सबूत नहीं मिला है। अभी इस मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।