---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Saif Ali Khan Attack Case में पकड़ा हमलावर मेरा बेटा नहीं! पिता के दावे फिंगर प्रिंट ने झुठलाए

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान अटैक केस में मुंबई पुलिस ने जिस मोहम्मद शरीफुल इस्लाम नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसके पिता ने सीसीटीवी में दिख रहे आदमी को अपना बेटा मानने से इंकार किया है। वहीं फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट ने पिता के दावे झुठला दिए हैं...

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Jan 24, 2025 09:29
Saif Ali Khan Attack Case
Saif Ali Khan Attack Case

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी को उन्हीं के घर पर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम नामक व्यक्ति ने हमला किया। अभिनेता पर चाकू से वार करने वाला शख्स का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। ऐसे में मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच आरोपी के पिता मोहम्मद रूहुल अमीन फकीर ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने अपने बेटे का बचाव किया और आरोपों पर सवाल उठाए। फकीर ने कहा कि उनके बेटे को इस घटना में गलत तरीके से फंसाया गया है और जो सीसीटीवी में आदमी दिखाई दे रहा है वो उनका बेटा नहीं है। वहीं एक्टर के घर से जो फिंगरप्रिंट मिले हैं वो अरेस्ट हुए आरोपी से मैच हो रहे हैं।

वो मेरा बेटा नहीं है

फकीर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में जो आदमी दिखाई दे रहा है उसके लंबे बाल हैं। मेरा बेटा कभी अपने बाल लंबे नहीं रखता। मुझे लगता है कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। उन्होंने अपने बेटे के और फुटेज में दिख रहे व्यक्ति के बीच किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा बांग्लादेश से देश में राजनीतिक अशांति के कारण भारत चले आये थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 10 की उम्र में डेब्यू, MMS लीक से करियर हुआ बर्बाद, Riya Sen के चर्चित विवाद

अच्छी नौकरी के लिए आया था मुंबई

मोहम्मद रूहुल अमीन फकीर ने बताया कि उनका बेटा बांग्लादेश से भारत आया और मुंबई में अच्छी नौकरी के लिए आया। यहां पर अच्छी नौकरी और वेतन की संभावना ज्यादा होती है। वहीं फकीर बताया कि बेटे के खिलाफ आरोपों की गंभीरता के बावजूद,  उन्हें पुलिस से कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया, हम भारत में किसी को नहीं जानते। भारत में हमें कोई समर्थन नहीं है।

मैच हुए आरोपी के फिंगरप्रिंट

एक तरफ पिता अपने बेटे के बचाव में कह रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा आदमी उनका बेटा नहीं है। वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान के घर से आरोपी के लिए गए फिंगरप्रिंट बांग्लादेशी निवासी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से मैच हो गए हैं। मुंबई पुलिस ने सैफ के घर की सीढ़ियों, जेह के कमरे और दरवाजे के हैंडल के फिंगर प्रिंट लिए थे जिनकी रिपोर्ट आ गई है।

आज कोर्ट में होगी पेशी

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को 24 जनवरी यानी आज दिन शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जान लें कि रविवार को कोर्ट ने हमलावर को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था, जहां उनसे पूछताछ जारी रही। वहीं पुलिस ने पूरे मामले को अच्छे से समझने के लिए पूरा क्राइम सीन रिक्रिएट भी किया था।

यह भी पढ़ें:  मोनालिसा ने Mahakumbh 2025 क्यों छोड़ा? ‘वायरल गर्ल’ ने खुद बताई आपबीती

First published on: Jan 24, 2025 09:29 AM

संबंधित खबरें