Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी से जुड़े कई खुलासे हो रहे हैं। जांच में पता चला है कि जिस वक्त आरोपी शहजाद मोहम्मद ने एक्टर पर हमला किया था तभी घायल सैफ अली खान और उनके घरेलू सहायकों ने शहजाद को कमरे के बाथरूम में बंद कर दिया था लेकिन वह एयर कंडीशनिंग के रास्ते सीढ़ियों से भाग निकला। इस बात का खुलासा आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस पूछताछ में किया है। पुलिस को ये भी पता चला कि शहजाद बांग्लादेशी नागरिक है, जिसने कथित तौर पर लूटपाट करने के इरादे से सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में एंट्री की थी।
आरोपी को ठाणे से किया गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सैफ अली खान पर हमला करने के बाद आरोपी शहजाद मोहम्मद देश से भागने की फिराक में था। पहले वह हावड़ा जाने वाला था फिर उसने बांग्लादेश जाने का प्लान बनाया था। पुलिस ने हमले के 3 दिन बाद शहजाद को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच के तहत सभी ट्रैवल एजेंटों को ट्रैक कर रही है, जिनसे आरोपी ने बात की थी।
Police arrest attacker who assaulted #SaifAliKhan inside his home!
---विज्ञापन---Accused reportedly demanded ₹1 crore from Saif to spare his son Jeh from harm. Attacker clearly appears confident & unfazed by consequences. Investigations ongoing https://t.co/ykAyRsL1c2 pic.twitter.com/wqk4ywWvrq
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) January 17, 2025
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: मिला वो कपड़ा, जिससे छुपाया चेहरा, खुलेगा कोई राज गहरा
दीवार फांदकर घर में घुसा था आरोपी
जाहिर है कि 16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में हमला हुआ था। मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस आरोपी शहजाद मोहम्मद को बीते दिन एक्टर के बांद्रा स्थित घर ले गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हमलावर बिल्डिंग की 12वीं मंजिल में घुसने के लिए परिसर की दीवार को फांदकर अंदर आया था। जिस वक्त वह बिल्डिंग में घुसा था तब गार्ड सो रहे थे।
इस तरह भाग निकला था आरोपी
सैफ अली खान के घर में घुसने के लिए शहजाद ने पिछली सीढ़ी और एयर कंडीशनिंग डक्ट का उपयोग किया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बिना शोर घर में दाखिल होने के लिए अपने जूतों को उतारकर बैग में रख लिया था। अपना फोन भी बंद कर लिया था। आरोपी के मुताबिक जिस वक्त उसने सैफ अली खान और उनके घरेलू सहायकों पर चाकू से हमला किया था, तब एक्टर ने शहजाद को बाथरूम में बंद कर दिया था। लेकिन आरोपी एयर कंडीशनिंग के रास्ते सीढ़ियों से नीचे भाग निकला था।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर हमले के बाद क्यों बांग्लादेश भागना चाहता था आरोपी? सामने आया सच
बता दें कि पुलिस ने जांच के दौरान सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह के कमरे से एक कपड़ा जब्त किया है। इस कपड़े का इस्तेमाल आरोपी शहजाद मोहम्मद ने अपना चेहरा छुपाने के लिए किया था। पुलिस ने इस कपड़े को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।