Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad: बॉलीवुड के एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के रिश्ते के चर्चे अक्सर सोशल मीडिया पर होते रहते हैं। दोनों के बीच उम्र के फासले को लेकर सबा आजाद को काफी ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। इसी को लेकर अब उन्होंने पहली बार अपना रिएक्शन दिया है। क्या कहा है सबा ने, चलिए आपको बताते हैं?
सबा ने ट्रोलिंग पर किया रिएक्ट
सबा आजाद और ऋतिक रोशन के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर जो ट्रोलिंग हो रही है, उसे लेकर हाल ही में सबा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस ट्रोलिंग के बावजूद सबा बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हैं। उन्होंने ये साफ किया कि वह ऐसे लोगों की बातों की परवाह नहीं करतीं, जो खुद को छिपाकर और बिना नाम के दूसरों को ट्रोल करते हैं।
सबा ने बताई अपनी स्ट्रैटेजी
अभिनेत्री और सिंगर सबा आजाद अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने निजी रिश्ते के कारण भी सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में उनकी और ऋतिक रोशन की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर कई टिप्पणियां की गईं। हालांकि, सबा का कहना है कि उन्होंने समय के साथ इस ट्रोलिंग से निपटने का तरीका सीख लिया है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्होंने एक ‘थिक स्किन’ यानी मजबूत मानसिक स्थिति विकसित की है और अब वो ऐसे लोगों से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होतीं।
सबा ने ट्रोलिंग पर क्या कहा?
सबा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘अगर आप खुश इंसान हैं, तो आप फेक अकाउंट बना कर किसी को ट्रोल नहीं करेंगे। मैं क्यों परवाह करूंगी किसी ऐसे इंसान की जो नामहीन, चेहरेहीन और अपनी जिंदगी से परेशान है?’ उन्होंने ये भी कहा कि शुरुआत में वो सोचती थीं कि ‘अगर मैं अपने काम में व्यस्त हूं, तो किसी को क्या फर्क पड़ता है?’ लेकिन अब वो इसे सिर्फ एक दुखद स्थिति मानती हैं और इसे अपनी नींद के लिए खतरा नहीं बनने देतीं। अब उन्होंने पूरी तरह से ट्रोलिंग को नजरअंदाज करना सीख लिया है। हालांकि कभी-कभी वो खुद को रोक नहीं पातीं और जवाब देती हैं, ‘अब मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ये लोग क्या कहते हैं।’
सबा और ऋतिक रोशन का रिलेशनशिप
सबा और ऋतिक रोशन के बीच 2022 में शुरू हुआ रिश्ता अब तक सुर्खियों में बना हुआ है। दोनों ने अक्टूबर 2022 में अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया था। जहां एक तरफ उनके रिश्ते को लेकर कुछ लोग उत्साहित थे, वहीं दूसरी तरफ उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: नाम बदलते ही इन 9 सितारों की चमकी किस्मत, रातों-रात बन गए सुपरस्टार्स