---विज्ञापन---

Ray Stevenson Death: ‘आरआरआर’ फेम इस एक्टर का निधन, शोक में डूबे फैंस

Ray Stevenson Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आई है। फिल्म ‘आरआरआर’ में विलेन का रोल निभाने वाले आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन निधन हो गया है। रे स्टीवेन्सन केवल 58 साल के थे और इतनी कम उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। हालांकि अभी उनके निधन के कारणों […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 28, 2024 20:34
Share :
Ray Stevenson Death
Ray Stevenson Death

Ray Stevenson Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आई है। फिल्म ‘आरआरआर’ में विलेन का रोल निभाने वाले आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन निधन हो गया है।

रे स्टीवेन्सन केवल 58 साल के थे और इतनी कम उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। हालांकि अभी उनके निधन के कारणों का पता नहीं चल पायाा हैं।

---विज्ञापन---

‘आरआरआर’ में निभाया था विलेन का रोल

बता दें कि एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ में रे स्टीवेन्सन ने विलेन का रोल निभाया था। फिल्म आरआरआर में स्टीवेन्सन ने गवर्नर स्कॉट बक्सटन का निगेटिव किरदार निभाया था, जिसने भारतीय दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलैरिटी हासिल की हैं। बता दें कि फिल्म आरआरआर स्टीवेंसन के करियर की एकमात्र इंडियन फिल्म है।

एसएस राजामौली ने ट्वीट कर जताया दुख

बता दें कि स्टीवेन्स के निधन एसएस राजामौली ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है। राजामौली ने अपने ट्विटर पर ‘आरआरआर’ के सेट से रे स्टीवेन्सन के साथ खुद की एक फोटो शेयर की हैं। इस तस्वीर में राजामौली और रे शॉट्स बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---
Ray Stevenson Death

Ray Stevenson Death

राजामौली ने लिखा कैप्शन

साथ ही राजामौली ने लिखा है कि- ‘चौंकाने वाला… इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा, रे सेट पर अपने साथ काफी एनर्जी और वाइब्रेंसी लेकर आए, उनके साथ काम करना प्योर जॉय था, मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं, उनकी आत्मा को शांति मिले।’

ऐसे मिली लोकप्रियता 

बताते चलें कि एक्टर रे स्टीवेन्सन ने महज 8 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ इग्लैंड चले गए थे। यहां आकर उनकी एक्टिंग में दिलचस्पी बढ़ी। 90 के दशक में रे ने कई सुपरहिट फिल्मों में टीवी शोज में काम किया था। हालांकि एक्टर को फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ से काफी लोकप्रियता मिली थी। इस फिल्म के बाद रे ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं, अब एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। स्टीवेन्सन के जानें से हर कोई सदमे में हैं और सभी इस पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।

(canadianpharmacy365.net)

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

Edited By

rahul solanki

First published on: May 23, 2023 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें