---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘दुनिया का सबसे बड़ा कैंसर..’ रोजलिन खान ने उमराह करने गईं हिना खान पर फिर कसा तंज

एक्ट्रेस हिना खान इस वक्त उमराह करने के लिए मक्का गई हैं। इस बीच रोजलिन खान ने एक बार फिर हिना खान पर तंज कसा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें कहा है कि उनका कैंसर खत्म ही नहीं हो रहा है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 17, 2025 14:40
rozlyn khan taunts hina khan about battle cancer
Rozlyn Khan And Hina Khan File Photo

टीवी एक्ट्रेस हिना खान और रोजलिन खान की कोल्ड वॉर पिछले काफी वक्त से फैंस का ध्यान खींच रही है। रोजलिन अपनी पोस्ट में कई बार कह चुकी हैं कि हिना अपनी बीमारी के बारे में झूठ बोलती आ रही हैं। वह बीमारी को लेकर गलत जानकारी फैला रही हैं। वहीं हिना खान रोजलिन के दावों को ज्यादातर इग्नोर करती आई हैं। फिलहाल एक्ट्रेस उमराह करने के लिए मक्का गई हुई हैं। वहां से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इस बीच रोजलिन खान ने एक बार फिर हिना खान पर तंज कसा है।

रोजलिन खान ने शेयर किया पोस्ट

रोजलिन खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘झूठ के खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठाएं वरना आपको ट्रोल किया जा सकता है। दुर्व्यवहार किया जाएगा और अपमानित भी किया जाएगा। श्श्श ग्रुपिज्म..! इनका कैंसर की खत्म नहीं हो रहा। रात दिन बस एक ही न्यूज है 9 महीने से! कोई है तो भाई इस को पद्मश्री दे दो। दुनिया के सबसे बड़ा कैंसर पर तो मीडिया राहत की सांस ले और कुछ और काम कर लो..!’ इसके बाद रोजलिन ने ‘रियली यू सॉरी फॉर पैप्स’ लिखा है।

---विज्ञापन---

रोजलिन खान ने पहली बार हिना खान की बीमारी पर सवाल नहीं उठाए हैं। इससे पहले भी वह एक्ट्रेस की कैंसर की बीमारी को लेकर अपने सवाल उठा चुकी हैं। साथ ही इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। यह बात अलग है कि हिना खान ने आज तक  रोजलिन के दावों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: चुम दरांग ने ‘पाताल लोक’ में क्यों निभाया था चीन की महिला का किरदार? एक्ट्रेस ने बताई वजह

उमराह करने पहुंची हिना

जाहिर है कि हिना खान इस वक्त मक्का में हैं, जहां से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपने फैंस को बताया है कि वह अपने भाई के साथ उमराह करने के लिए पहुंची है। तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन दिया, ‘अल्हम्दुलिल्लाह उमराह 2025 मुझे बुलाने के लिए शुक्रिया अल्लाह..अभिभूत और अपशब्द हूं। अल्लाह मुझे पूरा शिफा दे आमीन..!’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 17, 2025 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें