Rozlyn Khan: अभिनेत्री रोजलिन खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। रोजलिन खान हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलती हैं और अपनी राय रखती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। इस बीच अब रोजलिन खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन के सपोर्ट में बात करती नजर आ रही हैं और कंगना रनौत पर तंज कस रही हैं। आइए जानते हैं कि रोजलिन खान ने क्या कहा?
रोजलिन ने वीडियो किया शेयर
रोजलिन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रोजलिन कह रही हैं कि मैं आज जया बच्चन के बारे में बात कर रही हूं, जिन्हें बीते कई सालों से एक विलेन के तौर पर पेश किया जा रहा है। जया बच्चन एक सीनियर सीटिजिन हैं और पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी है। आज के समय में जया बच्चन एक पॉलिटिशियन भी हैं। अक्सर पॉलिटिशियन किसी भी ऐसे-वैसे व्यक्ति के साथ फोटो नहीं खिंचवाते हैं और मना कर देते हैं।
कंगना रनौत को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
रोजलिन ने आगे कहा कि उनकी एक जिम्मेदारी होती है, उनकी पार्टी की तरफ, ऐसे में अगर वो किसी गलत इंसान के साथ फोटो खिंचवा लेते हैं, जिसे वो जानते भी नहीं, तो ये उनके और उनकी पार्टी के लिए गलत हो सकता है। एक तरफ हम वुमेन सेफ्टी की बात करते हैं और दूसरी ओर कंगना रनौत जो खुद हमेशा विवादों में घिरी रहती हैं, वो जया बच्चन के कपड़ों तक को लेकर टिप्पणी करती हैं।
हमें हैरान नहीं होना चाहिए- रोजलिन
रोजलिन ने कहा कि मैं आपको बताना चाहती हूं कि ये वही कंगना रनौत हैं, जो कभी अपने एक्स के बारे में बात करती हैं, तो कभी वो एक सीनियर आर्टिस्ट पर केस करती हैं और माफी मांगती हैं। कभी वो किसान महिला को 100-100 रुपये में बिकने वाली कहती हैं। मुझे लगता है कि ऐसे में अगर वो इस तरह की टिप्पणी करती हैं, तो आपको और मुझे बिल्कुल भी हैरान नहीं होना चाहिए।
अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म मिली, तो…
रोजलिन ने कहा कि अगर कलको कंगना रनौत को अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म मिल जाती है, तो मैं उम्मीद कर रही हूं कि वो जया बच्चन से फिर से माफी मांग लेंगी। आज इतना कुछ कहने के बाद। उनका यू-टर्न लेना और कभी न्यूज में आना, मुझे लगता है कि मूड स्विंग जया बच्चन का कम और कंगना रनौत का ज्यादा होता है।
यह भी पढ़ें- ‘मैं तुम्हें पसंद करता हूं…’, बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस, जिन्हें असली गैंगस्टर के साथ करना पड़ा था काम