Rozlyn Khan, Hina Khan: अभिनेत्री रोजलिन खान बीते कुछ टाइम से सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक रोजलिन और हिना खान की बातें सुनने को मिल जाती हैं। इस बीच रोजलिन खान ने कुछ ऐसा शेयर कर दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल हो गया। जी हां, रोजलिन खान ने हिना की मेडिकल रिपोर्ट्स इंटरनेट पर शेयर की हैं, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हिना खान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
रोजलिन ने शेयर किया पोस्ट
रोजलिन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। रोजलिन के पोस्ट में साफ लिखा है कि हिना खान को स्टेज थ्री का ब्रेस्ट कैंसर नहीं है बल्कि हिना को स्टेज टू का कैंसर है। इसके अलावा रोजलिन ने रिपोर्ट्स भी शेयर की हैं। रोजलिन ने अपने पोस्ट से हिना खान को एक्सपोज कर दिया है।
हिना को किस स्टेज का कैंसर?
रोजलिन का ये पोस्ट सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है कि हिना खान को स्टेज टू का कैंसर है या फिर स्टेज तीन का। दरअसल, बीते साल हिना खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए लोगों को जानकारी दी थी कि उन्हें स्टेज थ्री का ब्रेस्ट कैंसर है। हालांकि, अब रोजलिन के पोस्ट से लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
रोजलिन ने क्या कहा?
गौरतलब है कि रोजलिन खान बीते कुछ टाइम से कह रही हैं कि जिस तरह से हिना खान ने लोगों को गुमराह किया है, वो गलत है। रोजलिन का कहना है कि हिना खान को स्टेज तीन का कैंसर नहीं है। साथ ही उन्होंने ये सवाल भी उठाए थे कि अगर हिना को स्टेज थ्री का कैंसर है, तो वो इतनी जल्दी कैसे सारी चीजें कर लेती हैं।
हिना खान के रिएक्शन का इंतजार
रोजलिन के इस पोस्ट पर अभी तक हिना खान ने कोई रिएक्ट नहीं किया है। अब देखने वाली बात होगी कि हिना खान इस पर किस तरह से रिएक्ट करती हैं और क्या कहती हैं? गौरतलब है कि हिना खान ने अब तक रोजलिन की किसी भी बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। ऐसे में अब वो इस पोस्ट को किस तरह से लेती हैं, ये भी देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें- Ayesha Jhulka के साथ भरे इवेंट में हुआ Oops मूवमेंट, इंटरनेट पर वीडियो भी वायरल