---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Elvish Yadav और Prince Narula के झगड़े में आया नया मोड़, Roadies XX के गैंग लीडर्स का वीडियो वायरल

Elvish Yadav Prince Narula Controversy: 'रोडीज' के गैंग लीडर्स एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के बीच हाल ही में जो झगड़ा हुआ है, उसके बाद अब उनका नया वीडियो सामने आ गया है। ये दोनों एक-दूसरे को लेकर क्या महसूस करते हैं? चलिए जानते हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 28, 2025 13:44
Prince Narula Elvish Yadav
Prince Narula Elvish Yadav File Photo

Elvish Yadav Prince Narula Controversy: ‘रोडीज’ के नए सीजन की शुरुआत से ही काफी विवाद हो रहे हैं। इस बार ये सीजन हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ शुरू हुआ है। गैंग लीडर्स के बीच जमकर झगड़े हो रहे हैं। इनकी लड़ाई तो कंटेस्टेंट्स के बीच नहीं दिख रही, जितनी गैंग लीडर्स में हो रही है। हाल ही में एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें एल्विश यादव और प्रिंस नरूला जमकर झगड़ रहे थे। इन दोनों ने गुस्से में सभी हदें पार कर दी थीं।

झगड़े के बाद सामने आया एल्विश और प्रिंस का वीडियो

एल्विश यादव और प्रिंस नरूला अपना आपा इस कदर खो बैठे थे कि एक-दूसरे को थप्पड़ तक जड़ने की बात कर रहे थे। शो में इस इंटेंस फाइट के बाद फैंस भी शॉक्ड रह गए। हर तरफ बस इसी कंट्रोवर्सी के चर्चे हो रहे हैं। प्रिंस और एल्विश को इस तरह शो पर झगड़ते देख हर कोई हैरान है। वहीं, अब इनकी दुश्मनी ने नया मोड़ ले लिया है। सोशल मीडिया पर अब प्रिंस और एल्विश का एक वीडियो वायरल हो रहा है और इसमें ये दोनों बता रहे हैं कि अब इनका रिश्ता कैसा है?

---विज्ञापन---

एल्विश और प्रिंस के बीच सुलझ गया मामला

इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे कि एल्विश यादव और प्रिंस नरूला की दुश्मनी ने यू टर्न ले लिया है। दरअसल, अब ये दोनों साथ में नजर आ रहे हैं। ये वीडियो एल्विश और प्रिंस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। इसमें ये दोनों गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें एल्विश यादव कैमरा की तरफ देखते हुए कहते हैं, ‘हांजी, क्या चल रहा है ये सब?’ इसके बाद प्रिंस कहते हैं, ‘तू बता क्या चल रहा है?’

यह भी पढ़ें: Malaika Arora जीना चाहती हैं किस तरह की लग्जरी लाइफ? शेयर की ख्वाहिशों की पूरी लिस्ट

---विज्ञापन---

एल्विश और प्रिंस ने झगड़े को भूल दिखाया भाईचारा

इसके बाद प्रिंस कहते हैं, अरे मेरी बात सुनो, ये मेरा छोटा भाई है और हमेशा रहेगा। किसी फैन के चक्कर में हमारी थोड़ी बहस हुई थी, वो सारी खत्म हो गई है और ये मेरा लाडला भाई है।’ एल्विश यादव भी कहते हैं, ‘सारी चीजें क्लियर हैं हमारी, आल गुड।’ इसके बाद दोनों एक-दूसरे को आई लव यू बोलते हैं और अपना प्यार जताते हैं। अब इस वीडियो से इन दोनों ने फैंस को क्लियर कर दिया है कि इनका झगड़ा सुलझ चुका है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 28, 2025 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें