आरजे महवश सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। महवश के पोस्ट का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में महवश ने अब एक नया पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में महवश ने सांवले लड़कों के बारे में बात करते हुए एक रील शेयर की है। आइए जानते हैं कि चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच अब महवश ने क्या कहा है?
महवश ने शेयर किया पोस्ट
वहीं, इस पोस्ट की बात करें तो महवश इस वीडियो में खुद नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि देखो, गौरे लड़के भी प्यारे होते हैं, लेकिन सांवलों में वो चाय में अदरक वाली बात है कि अच्छी तो वो वैसे भी लगती है, लेकिन थोड़ा अदरक हो जाए ना, तो मजा आ जाता है। डस्की और डार्क मैन उस तरह से होते हैं, जैसे समोसे में पनीर। अगर आपको कोई एक मिला है, तो आप सच में लकी हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
क्या बोलीं आरजे?
इस वीडियो में महवश ने आगे कहा कि हमारी दादी की भाषा में उसे कहते हैं कि वो गेहूंवे रंग वाले नमकीन चेहरे हैं। हम हिंदुस्तानी लड़कियों को हमारी चाय और लड़कों का रंग थोड़ा गहरा ही पसंद होता है। प्लीज जाकर सांवले लड़कों को बता दो कि ओबजेक्टिफाई नहीं कर रही, शादी की दाल में तड़का हो तुम, खत्म…।

Rj Mahvash, yuzi chahal
लोगों ने किए कमेंट्स
वहीं, अब महवश के इस वीडियो पर यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि वो रंग अदरक सा। दूसरे यूजर ने लिखा कि बहुत चहल पहल है। तीसरे यूजर ने कहा कि ये सही है मेरा रंग भी चाय से मिलता है। एक और ने कहा कि यूजी भाई नहीं आए अभी। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ टाइम से चहल और महवश के डेटिंग रूमर्स सुनने को मिल रहे हैं। ऐसे में आरजे कुछ भी शेयर करती है, तो उसे यूजी से जरूर जोड़ा जाता है।
यह भी पढ़ें- ‘कोई रिस्क नहीं लेगा…’, कश्मीर घाटी में रुक सकती है फिल्मों की शूटिंग, Pahalgam Attack के बाद शुरू हुई चर्चा