सोशल मीडिया पर चर्चित रेडियो जॉकी और इन्फ्लुएंसर आरजे महवश ने हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ डेटिंग की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने साफ किया कि वे पूरी तरह से सिंगल हैं और फिलहाल शादी या रिश्तों को लेकर कोई योजना नहीं बना रही हैं।
डेटिंग अफवाहों पर महवश की प्रतिक्रिया
आरजे महवश ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान इन अफवाहों को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह से सिंगल हूं और मुझे शादी का कॉन्सेप्ट आज के समय में समझ नहीं आता।’ उनकी इस टिप्पणी ने साफ कर दिया कि वो किसी भी रिश्ते में नहीं हैं और फिलहाल अपने करियर पर ही ध्यान दे रही हैं।
शादी और रिश्तों को लेकर क्या कहा?
महवश ने ये भी बताया कि वो सिर्फ उन्हीं लोगों को डेट करना पसंद करेंगी जिनसे वो शादी करने की योजना बनाएंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो कैजुअल डेटिंग में विश्वास रखते हैं। अगर मैं किसी को डेट करूंगी, तो उसका मतलब होगा कि मैं उससे शादी के बारे में सोच रही हूं।’ उन्होंने इस बात को हल्के-फुल्के अंदाज में समझाते हुए बॉलीवुड फिल्म ‘धूम’ का जिक्र किया और कहा, ‘मैं उस इंसान की तरह हूं जो बाइक पर बैठते ही अपनी पत्नी और बच्चों को देख लेता है।’
19 साल की उम्र में हो चुकी थी सगाई
महवश ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया कि वa 19 साल की उम्र में सगाई कर चुकी थीं, लेकिन 21 साल की होते-होते उन्होंने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा, ‘मैं अलीगढ़ जैसे छोटे शहर में पली-बढ़ी हूं, जहां हमें बचपन से यही सिखाया जाता था कि एक अच्छा पति खोजकर शादी कर लेना ही जीवन का लक्ष्य है। लेकिन जैसे-जैसे मेरी सोच विकसित हुई, मैंने इस धारणा को बदलने का फैसला किया।’
चहल के साथ आखिर क्यों जुड़ा नाम?
हाल के दिनों में महवश को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ कुछ मौकों पर देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें फैलने लगीं। हालांकि, महवश के इस स्पष्टीकरण के बाद ये साफ हो गया कि वो और चहल सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच किसी भी तरह का रोमांटिक रिश्ता नहीं है।
फिलहाल करियर पर फोकस
आरजे महवश ने अपने करियर को लेकर कहा कि वो पूरी तरह से अपने पेशेवर जीवन पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इस समय अपनी पर्सनल ग्रोथ और करियर को लेकर प्रतिबद्ध हूं। शादी और रिलेशनशिप जैसी चीजें मेरे लिए फिलहाल प्राथमिकता में नहीं हैं।’
यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर गौरव खन्ना जनता के फेवरेट कैसे? जानिए 5 कारण