RJ Mahvash Instagram Account Hacked: पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजे महवश सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। महवश खुद से जुड़े अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बीच अब आरजे के इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी ने हैक करने की कोशिश की है। इसकी जानाकारी खुद महवश ने एक पोस्ट के जरिए दी है। आइए जानते हैं कि महवश ने क्या कहा?
महवश ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, आरजे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है। इस पोस्ट में महवश ने कहा कि जो भी मेरा इंस्टााग्राम अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा है, वो बंद कर दे। हम मेटा टीम की हेल्प से इसको वापस रिकवर कर लेंगे, लेकिन हर दो मिनट में ओटीपी ना भेजो भाई, मेरे छोले-भटूरे का ऑर्डर आने वाला है, बार-बार कन्फ्यूजन हो रहा है।

पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं महवश
आरजे ने अपने पोस्ट में हैकर को बेहद मजाकिया ढंग से टैकल किया है। साथ ही फैंस और अपने चाहने वालों को भी ये जानकारी दी है कि उनके इंस्टाग्राम के साथ कोई गड़बड़ कर रहा है। गौरतलब है कि लंबे वक्त से आरजे महवश और यूजी चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों को लेकर रूमर्स हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, महवश साफ कर चुकी हैं कि यूजी और वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
अक्सर उड़ती रहती हैं रूमर्स
आरजे के कहने के बाद भी लोगों ने कयास लगाने बंद नहीं किए और बार-बार ये रूमर्स उड़ जाती हैं कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। इन अफवाहों को ज्यादा हवा तब मिलती है, जब दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है। जैसे ही दोनों साथ नजर आते हैं, तो चर्चा होने लगती है कि दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशन में हैं। हालांकि, हर बार ये रूमर्स झूठ ही साबित होती हैं।
यह भी पढ़ें- Urfi Javed की बेसमेंट में खड़ी गाड़ी का कटा चालान, एक्ट्रेस भी रह गईं हैरान