---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘चहल के नाम पर फॉलोअर्स…’ यूजर ने किया ट्रोल, RJ Mahvash ने दिया करारा जवाब

RJ Mahvash Hit Back to Trolls: आरजे महवश ने बीते दिन युजवेंद्र चहल के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखी थी, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया। अब महवश ने पलटवार करते हुए यूजर को करारा जवाब दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 6, 2025 10:46
RJ Mahvash Hit Back to Trolls
आरजे महवश ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब। Photo Credit- Instagram

RJ Mahvash Hit Back to Trolls: आईपीएल 2025 खत्म हो चुका है और आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखते हुए फैंस का ध्यान खींचा। हालांकि कुछ नेटिजन्स ने उन्हें फिर से ट्रोल करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया। एक यूजर ने महवश पर ये आरोप लगा दिया कि वह चहल के नाम पर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का काम कर रही हैं। जैसे ही इस कमेंट पर आरजे महवश की नजर पड़ी तो उन्होंने ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसकी बोलती को बंद कर दिया। इस बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यूजर ने किया था ट्रोल

आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल के साथ स्पेशल नोट लिखा जिस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने उन्हें ट्रोल किया और लिखा, ‘वह सिर्फ युजवेंद्र चहल के नाम पर फॉलोअर्स बटोर रही हैं। मुझे विश्वास है कि उन्होंने कुछ वक्त पहले ही क्रिकेट देखना शुरू किया होगा।’ जैसे ही यूजर के इस कमेंट पर आरजे महवश का ध्यान गया तो उन्होंने पूरे सेल्फ कॉन्फिडेंस के साथ इसका जवाब दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal ने RJ Mahvash को भेजा दिल? डेटिंग रूमर्स के बीच पोस्ट ने खींचा ध्यान

---विज्ञापन---

आरजे महवश ने दिया जवाब

आरजे महवश ने यूजर के रिएक्शन पर जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं साल 2019 से क्रिकेट को होस्ट कर रही हूं। आपकी नॉलेज बहुत ही निल है, छोटू! रिसर्च!’ इस जवाब के साथ महवश ने पलकें बंद करने वाला इमोजी भी पोस्ट किया। उनका ये जवाब फैंस का ध्यान और तारीफ बटोर रहा है।

महवश ने लिखा था स्पेशल पोस्ट

बता दें कि बीते दिन आरजे महवश ने देर से ही सही लेकिन युजवेंद्र चहल के लिए एक स्पेशल नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘वह लड़े और डटे रहे। आखिरी मैच तक उन्होंने खेल जारी रखा। @yuzi_chahal23 के लिए स्पेशल नोट क्योंकि लोगों को नहीं पता है कि उनकी पसलियों में फ्रैक्चर हो गया था। बाद में उनकी गेंदबाजी के चलते उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। इस शख्स ने पूरा सीजन फ्रैक्चर के साथ खेला! हम सभी ने उन्हें दर्द में चिल्लाते हुए और रोते हुए देखा है पर उन्हें हारता हुआ कभी नहीं देखा। मेरा कहने का मतलब है कि क्या वॉरियर स्प्रिट है उनके पास यार।’

First published on: Jun 06, 2025 10:46 AM

संबंधित खबरें