Riteish Deshmukh Birthday: राजनीतिक फैमिली से ताल्लुक रखने वाले रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने एक्टिंग की दुनिया में ऐसा नाम कमाया की हर किसी को उनका काम पसंद आया। कॉमेडी हो या फिर सीरियस किरदार हर किसी में उनकी ऐसी पकड़ है कि लोग फिल्म खत्म किए बिना कुर्सी से उठ नहीं पाते। वहीं वो विलेन के किरदार को भी निभा ये साबित कर चुके हैं कि उनके जैसा कोई नहीं। आज रितेश का बर्थडे है, तो इस खास दिन पर उनके बारे में कुछ खास बातें भी जान लेते हैं।
CM का बेटा कैसे बना एक्टर
रितेश देशमुख का जन्म 17 दिसंबर 1978 को हुआ था। उनके फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो वो राजनीतिक परिवार से हैं। रितेश के पिता पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के सीएम थे। रितेश की मां का नाम वैशाली देशमुख है जो एक गृहणी हैं। रितेश ने एक्टिंग की नहीं बल्कि आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है, और वो इसी में भी आगे बढ़ने वाले थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया।
डेब्यू फिल्म में ही दिल दे बैठे थे
रितेश देशमुख ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट जेनेलिया डिसूजा थीं। एक्टर ने एक शो में बताया था कि वो जब पहली बार जेनेलिया से फ्लाइट में मिले थे तो नहीं जानते थे कि उनकी हीरोइन ये है। दोनों ने कैजुअल टॉक की लेकिन जब फिल्म के सेट पर एक दूसरे को देखा तो हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra पर एलिनिमेशन का खतरा! टाइम गॉड टास्क में रजत दलाल को मारा धक्का
इस फिल्म से पाया फेम
रितेश देशमुख ने अपने एक्टिंग करियर में वैसे तो कई सारी फिल्में की हैं। लेकिन उन्होंने असली पहचान साल 2004 में आई ‘मस्ती’ से मिली। इसके बाद तो वो घर-घर में फेमस हो गए और पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्टर ने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया और ‘नमस्ते लंदन’, ‘आउट ऑफ कंट्रोल’, ‘धमाल’, ‘डबल धमाल’, ‘टोटल धमाल’, ‘बैंक चोर’, ‘हाउसफुल 1’, ‘हाउसफुल 2’, ‘हाउसफुल 3’, ‘हाउसफुल 4’, ‘मस्ती’, ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और ‘बैंजो’, ‘तेरे नाल लव हो गया’, ‘हे बेबी’, ‘एंटरटेनमेंट’, ‘क्या कुल है हम’, ‘क्या सुपर कुल है हम’ जैसी फिल्मों में काम किया।
‘मस्ती 4’ से करने वाले हैं कमबैक
अब रितेश देशमुख जल्द ही एक बार फिर से मस्ती 4 से कमबैक करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ विवेक ओबेरॉय भी नजर आने वाले हैं। एक्टर ने रविवार, 15 दिसंबर 2024 को इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया।
यह भी पढ़ें: ‘जिस्म’ दिखा जॉन ने किया ‘पाप’, हैंडसम हंक का ‘साया’ देख छा जाती थी ‘मदहोशी’