---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘जय हिंद’ के दौरान मनोज कुमार और ऋषि कपूर में क्यों हुआ था झगड़ा? फिर ऐसे सुलझा मामला

दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और मनोज कुमार ने फिल्म 'जय हिंद' में साथ काम किया था। इस फिल्म के दौरान दोनों में झगड़ा हो गया था। इस बारे में खुद ऋषि कपूर ने खुलासा किया था।

Author Reported By : Subhash K Jha Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 11, 2025 09:51
rishi kapoor and manoj kumar cold war jai hind movie inside story
Manoj Kumar And Rishi Kapoor File Photo

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार ने पिछले हफ्ते इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। पिछले कुछ साल में वह भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गए थे लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े उनकी जिंदगी के कई किस्से हैं, जिनसे फैंस अनजान हैं। इन्हीं में से एक किस्सा दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के साथ जुड़ा हुआ है। बात उन दिनों की थी जब मनोज कुमार अपनी फिल्म ‘जय हिंद’ को डायरेक्ट कर रहे थे। बतौर लेखक-निर्माता-निर्देशक-गीतकार ये उनकी आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर मुख्य किरदार में थे। हैरानी की बात ये थी कि फिल्म की शूटिंग के पहले ही दिन मनोज कुमार और ऋषि कपूर में झगड़ा हो गया था।

किस बात पर हुआ था मतभेद?

बता दें कि फिल्म ‘जय हिंद’ साल 1999 में रिलीज हुई थी। फिल्म के पहले दिन की शूटिंग के दौरान ही सेट पर मनोज कुमार और ऋषि कपूर के बीच मतभेद उभर आए थे। इस बारे में बात करते हुए दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने बताया था, ‘मुझे मनोज कुमार की जय हिंद में शूटिंग स्टाइल से दिक्कत थी। पहले ही सीन में मुझे एक शॉट में 12 पेज का सीन करना था। मनोज कुमार चाहते थे कि मैं उन डायलॉग को बोलते हुए पूरे फ्रेम में घूमूं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा से रितेश देशमुख तक, अपकमिंग फिल्मों में ‘विलेन’ दिखेंगे ये 5 हीरो

ऋषि कपूर ने कहा था, ‘मैंने मनोज कुमार से पूछा था कि मैं सीन के दौरान पूरे फ्रेम में क्यों घूम रहा हूं? नाटक और फिल्म में बहुत बड़ा अंतर होता है। ये एक्टिंग के दो स्कूलों के बीच की लड़ाई बन गई थी।’

---विज्ञापन---

ऐसे सुलझा था मामला

ऋषि कपूर ने बताया था कि बाद में मनोज कुमार के साथ उनका मामला सुलझ गया था। उन्होंने बताया था कि ‘उस शाम मनोज कुमार ने हमारे कॉमन दोस्त प्रेम चोपड़ा को कॉल किया था। मामला फिर सुलझ गया था। अगले दिन से मनोज कुमार ने सबसे पहले मुझसे पूछा कि मैं शॉट कैसे लेना चाहता हूं? उसके बाद फिर कैमरा सेट किया गया।’

14 साल की उम्र में मनोज कुमार से मिले थे ऋषि कपूर

सिर्फ ऋषि कपूर नहीं ‘उपकार’ के दौरान आशा पारेख, ‘शोर’ के दौरान जया भादुड़ी (बच्चन), ‘रोटी कपड़ा और मकान’ के दौरान मौसमी चटर्जी और ‘क्रांति’ के दौरान हेमा मालिनी ये कुछ ऐसे स्टार्स थे, जिनसे मनोज कुमार को परेशानी थी। लेकिन हां, ऋषि कपूर अकेले मेल अभिनेता थे, जिससे मनोज कुमार को परेशानी थी। बता दें कि पहली बार मनोज कुमार और ऋषि कपूर का आमना-सामना पहली बार तब हुआ था, जब ऋषि सिर्फ 14 साल के थे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

Reported By

Subhash K Jha

First published on: Apr 11, 2025 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें