2025 Second Highest Grossing Film: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है. साल 2025 में टिकट खिड़की पर कई शानदार फिल्में रिलीज हुई हैं. हालांकि, कुछ फिल्मों ने जहां कमाल का कारोबार किया, तो वहीं, कुछ फिल्में सुपरफ्लॉप भी साबित हुई है. इस बीच हम आपको साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसके क्लाईमैक्स को देख लोग इस फिल्म के दीवाने हो गए हैं.
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि हालिया रिलीज फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा है और ये जमकर कलेक्शन करने में लगी हुई है. साल 2022 में आई फिल्म ‘कांतारा’ की प्रीक्वल फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ टिकट खिड़की पर महज 12 दिन में 451.90 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का कलेक्शन
Sacnilk.com की मानें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन 45.4 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 55 करोड़ रुपये, चौथे दिन 63 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 31.5 करोड़ रुपये, 6वें दिन 34.25 करोड़ रुपये, 7वें दिन 25.25 करोड़ रुपये, 8वें दिन 21.15 करोड़ रुपये, 9वें दिन 22.25 करोड़ रुपये, 10वें दिन 39 करोड़ रुपये, 11वें दिन 39.75 करोड़ रुपये और 12वें दिन 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की है.
‘सैयारा’ और ‘कुली’ जैसी फिल्मों को पछाड़ा
ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है. हर कोई फिल्म को बेहद पसंद कर रहा है. फिल्म का क्लाईमैक्स सीन भी बेहद कमाल का है और लोगों ने इसकी खूब तारीफ की है. फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को मात दी है. इसमें ‘सैयारा’ और ‘कुली’ जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं, अगर फिल्म की पहले नंबर की बात करें तो साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ‘छावा’ का नाम है. अब देखने वाली बात होगी कि ये ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं?