---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कभी अक्षय खन्ना संग मचाया ‘हंगामा’, तो कभी अक्षय कुमार संग की ‘हेरा फेरी’; फिर कहीं गुम हुई ये हसीना!

बॉलीवुड की एक हसीना ऐसी रही हैं, जिन्होंने बड़े-बड़े एक्टर्स संग काम कर ऑडियंस के बीच अपनी जगह बनाई. अक्षय खन्ना से लेकर सलमान खान तक के साथ काम करने वाली ये हसीना अब लाइमलाइट से दूर हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Jan 21, 2026 13:45
rimi sen throwback story
बॉलीवुड की वो हसीना जो अब है इंडस्ट्री से दूर

फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और अपने लुक्स से ऑडियंस के दिलों पर राज किया है. इनमें से कुछ हसीनाएं आज भी ऑडियंस के दिलों में राज कर रही हैं तो कुछ ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है. आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अक्षय खन्ना से लेकर सलमान खान तक की फिल्मों में काम किया है. इस हसीना ने अपने गुड ह्यूमर से कई कॉमेडी फिल्मों में काम कर ऑडियंस को हंसाया है. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं ये बॉलीवुड में ‘हंगामा’ भी मचा चुकी हैं और ‘हेरा फेरी’ भी कर चुकी हैं. जी हां हम रिमी सेन की बात कर रहे हैं.

करियर की शुरुआत

रिमी सेन बॉलीवुड की जानी-मानी हसीना रही हैं. एक समय था जब एक्ट्रेस हर कॉमेडी फिल्मों में नजर आती थीं. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में ‘हंगामा’ मूवी से की थी. इस फिल्म में रिमी के साथ अक्षय खन्ना, परेश रावल और आफताब शिवदासानी नजर आए थे. रिमी की इस फिल्म ने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था. आज भी इस फिल्म की गिनती कल्ट कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में होती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Border 2 बनी दूसरी सबसे लंबी वॉर फिल्म, सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी, नहीं लगा एक भी कट

इन फिल्मों से जीता दिल

‘हंगामा’ के बाद रिमी की झोली में अमिताभ बच्चन की ‘बागवान’ आ गिरी. हालांकि इस फिल्म में रिमी का छोटा रोल था, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया था. इसके बाद एक्ट्रेस अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की ‘धूम’ में नजर आईं और ऑडियंस के दिल पर छा गईं. वहीं इसके बाद एक्ट्रेस की गिनती बड़ी हीरोइनों में होने लगी थी. इसके बाद रिमी ने बॉलीवुड में ‘गोलमाल’, ‘क्योंकि’, ‘गरम मसाला’, ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘धूम 2’ जैसी बड़ी फिल्में दीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 7 मिनट की थ्रिलर फिल्म, जिसमें दिखी 2 साइको किलर की कहानी; एक पुलिस तो एक है चोर

फिल्मों से बनाई दूरी

रिमी सेन ने कई सफल फिल्में देने के बाद बॉलीवुड से दूरी बना ली. साल 2008 में एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म ‘दे ताली’ रिलीज हुई थी और इसके बाद रिमी ने ब्रेक ले लिया. वहीं साल 2015 में रिमी सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में नजर आईं. इस शो में रिमी अक्सर टास्क से दूर भागती दिखाई दी थीं, जिसकी बदौलत जल्द ही एक्ट्रेस बिग बॉस के घर से बाहर निकल गईं. अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट्स फैंस को देती हैं.

First published on: Jan 21, 2026 01:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.