Renu Dhariwal: टीवी से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक के कई किरदार ऐसे हैं, जो सालों बाद भी बेहद पॉपुलर हैं. आज हम आपको छोटे पर्दे के एक ऐसे ही किरदार के बारे में बता रहे हैं, जो सालों से एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन उनके एक नेगेटिव रोल से वो घर-घर में फेमस हो गई थी. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यहां किसकी बात हो रही है, तो आपको बता देते हैं कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि टीवी के पॉपुलर शो ‘रामायण’ की ‘सूर्पणखा’ हैं.
‘रामायण’ की ‘सूर्पणखा’
छोटे पर्दे के मशहूर शो और रामानंद सागर की रामायण के कई किरदार ऐसे हैं, जो बेहद पॉपुलर हैं. इन्हीं रोल्स में से एक हैं ‘रामायण’ की ‘सूर्पणखा’. इस किरदार को किसी और ने नहीं बल्कि अभिनेत्री रेनू धारीवाल ने निभाया था. अपने इस रोल से रेनू धारीवाल घर-घर में बेहद मशहूर हो गई थी और उन्होंने एक अलग ही पॉपुलैरिटी हासिल की थी. भले ही आज रेनू पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनका ये रोल आज भी बेहद फेमस है.

एक्टिंग से बेहद दूर था परिवार
टीवी पर फेमस हुई ‘रामायण’ की ‘सूर्पणखा’ को कौन नहीं जानता. रेनू ने इस रोल के लिए बेहद मेहनत की थी और दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी. दरअसल, रेनू के परिवार का एक्टिंग से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. इसलिए वो अपने घर से भागकर मुंबई आई थी. मुंबई आने के बाद उन्होंने एक एक्टिंग क्लास में एडमिशन लिया था. इसी क्लास में गोविंदा भी पढ़ते थे.
कैसे इम्प्रेस हुए थे रामानंद सागर?
एक नाटक के दौरान रेनू ने गोविंदा की मां का रोल अदा किया था. उस वक्त एक्ट्रेस की उम्र 20-22 साल रही होगी. इस उम्र में उनकी एक्टिंग देखकर रामानंद सागर बेहद इम्प्रेस हुए थे. उस वक्त उन्होंने सोचा कि इस उम्र में रेनू ने इस किरदार को इतने शानदार ढंग से कैसे निभाया? और नाटक में देखने के बाद ही रामानंद सागर ने उन्हें रामायण में कास्ट किया था.
रेनू धारीवाल को ‘सूर्पणखा’ के रोल के लिए कितनी फीस मिली?
‘रामायण’ की ‘सूर्पणखा’ को उनके इस पॉपुलर रोल के लिए उस समय 30 हजार रुपये मिले थे. हालांकि, रेनू के लिए ये रोल अदा करना आसान नहीं था और उन्होंने इसके लिए बेहद मेहनत की थी. ‘सूर्पणखा’ के रोल के लिए रेनू ने दिन-रात मेहनत की थी. इसके अलावा भी रेनू ने कई शानदार किरदार निभाए हैं, लेकिन अब रेनू पर्दे से पिछले 38 साल से दूर हैं.
यह भी पढ़ें- ‘आज सब कुछ दांव पर लगा है, मेरे आंसू…’, Pawan Singh की वाइफ ने फिर लोगों से की अपील, Jyoti Singh ने लगाई गुहार










