Rekha on Dancing With Amitabh Bachchan: नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में हाल ही में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा पहुंचीं। इस दौरान रेखा ने बहुत सारी बातें की। उन्होंने बताया कि वो लता मंगेशकर जैसी बेटी अगले जन्म में चाहती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने बिग बी को भी याद किया। हालांकि उन्होंने अमिताभ का नाम सीधे तौर पर तो नहीं लिया लेकिन रेखा की भावनाएं साफ जाहिर हो रही थीं। क्या कुछ कहा रेखा ने चलिए आपको बताते हैं।
‘उनके सामने आते ही अंग-अंग थिरकने लगता है’
दरअसल ऑडियंस में से एक फैन पूछते हैं कि आपने फिल्म सुहाग में आपने डांडिया किया था। आप एक साउथ इंडियन हैं और साउथ इंडियन होकर आपने काफी अच्छा गुजराती डांडिया किया था। तो आपने इतना अच्छे से कैसे मैनेज किया। फैन के इस सवाल पर रेखा ने जवाब दिया कि ‘इस फिल्म में जो मेरे सामने थे, वो शख्स ऐसे हैं कि उनके सामने अपने आप ही डांस निकल जाता है। डांडिया क्या, उनके सामने तो अंग-अंग थिरकने लगता है।’
Rekha Ji Again Remembers Amitabh Bachchan Ji#REKHA #AMITABHBACHCHAN pic.twitter.com/u7wJ7rPbUD
— Journalist Himanshu Soni (@Vishusoni02) December 8, 2024
---विज्ञापन---
रेखा ने केबीसी का नाम सुनकर क्या कहा?
शो के दौरान कपिल ने रेखा से एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि एक बार मैं और मेरी मम्मी केबीसी का शूट कर रहे थे। मम्मी से अमिताभ बच्चन सर ने पूछा कि देवी जी आपने इन्हें क्या खाकर पैदा किया है। जिसपर रेखा ने ही जवाब दे दिया दाल और रोटी। इसके बाद कपिल ने भी दाल और रोटी कहा। यहां तक तो ठीक था। इसके बाद रेखा ने कहा कि मुझसे पूछिए ना, मुझे एक-एक डायलॉग याद है। रेखा की इस बात से साफ जाहिर है कि वो बिग बी के शो को काफी अच्छे से फॉलो करती हैं।
रेखा ने लता दीदी का भी किस्सा बताया
शो के दौरान रेखा ने लता मंगेशकर की भी मिमिक्री की। उन्होंने कहा कि ‘मैंने लता दीदी को एक बार कहा कि मुझे अगले जन्म में आपके जैसी बेटी चाहिए। इस पर लता दीदी ने कहा कि अगले जन्म में क्यों, इस जन्म में क्यों नहीं मम्मा।’
यह भी पढ़ें: गजब बेइज्जती है! Tamannah Bhatia और Nora Fatehi की एंट्री पर अनूप जलोटा और शंकर महादेवन ने लगाई रोक