---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

श्रद्धा-राहुल की वीडियो बनाने पर Raveena Tandon ने की फ्लाइट स्टाफ की आलोचना, बोलीं- ‘ये प्राइवेसी का उल्लंघन है’

रवीना टंडन ने फ्लाइट क्रू के इस व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि यह प्राइवेसी का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि क्रू मेंबर को ऐसा कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना चाहिए था और पहले इजाजत लेनी चाहिए थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 7, 2025 15:45
Photo Credit- Social Media

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और उनके बॉयफ्रेंड व राइटर राहुल मोदी हाल ही में एक साथ फ्लाइट में सफर कर रहे थे। इस दौरान एयरलाइन के एक क्रू मेंबर ने चुपचाप उनका वीडियो बना लिया। वीडियो में दोनों आपस में बातें कर रहे हैं और श्रद्धा राहुल को अपना फोन दिखा रही हैं। रिकॉर्डिंग के दौरान क्रू मेंबर मुस्कुरा रही थी और फिर कैमरा श्रद्धा और राहुल की ओर घुमा दिया। वीडियो के अंत में कैमरा श्रद्धा पर जूम होता है।

रवीना टंडन ने की आलोचना

यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस पर आपत्ति जताई। इंडिया फोरम्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो पर कमेंट करते हुए रवीना ने लिखा कि यह निजता का उल्लंघन है। क्रू मेंबर को ऐसा करने से पहले पूछना चाहिए था। उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।

श्रद्धा और राहुल का रिश्ता

हाल ही में श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अलग-अलग डांस मूव्स कर रही थीं। फैन्स ने वीडियो में राहुल मोदी को श्रद्धा की रिकॉर्डिंग करते हुए भी नोटिस किया। श्रद्धा और राहुल की पहली मुलाकात फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों को पहली बार पिछले साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में एक कपल के तौर पर साथ देखा गया था। उन्हें मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर भी साथ में स्पॉट किया गया था। राहुल एक लेखक हैं जिन्हें प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी और तू झूठी मैं मक्कार जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

श्रद्धा की आने वाली फिल्में

श्रद्धा को आखिरी बार राजकुमार राव के साथ ‘स्त्री 2’ में देखा गया था। हाल ही में मेकर्स ने ‘स्त्री 3’ की घोषणा की है, जिसे अमर कौशिक डायरेक्ट करेंगे और फिल्म 2027 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- समाज की इस समस्या पर आधारित है ‘Aap Jaisa Koi’ की कहानी, R Madhavan ने किया रिवील

First published on: Jul 07, 2025 03:38 PM

संबंधित खबरें