---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bollywood Affairs: जब तलाकशुदा अनिल पर आया रवीना टंडन का दिल, तो अक्षय से सगाई तोड़कर बन गईं बिजनेसमैन की दुल्हनिया

Bollywood Affairs: 90 के दशक की हिट एक्ट्रेस रवीना टंडन 42 साल की हो चुकी हैं। उनका जन्म फिल्ममेकर रवि टंडन के घर 26 अक्टूबर, 1974 को हुआ था। रवीना ने अपने करियर की शुरुआत सलमान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल’ (1991) के जरिए की थी, लेकिन उन्हें बड़ी कामयाबी ‘मोहरा’ (1994) से मिली। […]

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 13, 2023 16:56
Raveena Tandon
Raveena Tandon

Bollywood Affairs: 90 के दशक की हिट एक्ट्रेस रवीना टंडन 42 साल की हो चुकी हैं। उनका जन्म फिल्ममेकर रवि टंडन के घर 26 अक्टूबर, 1974 को हुआ था। रवीना ने अपने करियर की शुरुआत सलमान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल’ (1991) के जरिए की थी, लेकिन उन्हें बड़ी कामयाबी ‘मोहरा’ (1994) से मिली। फिल्म का गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ बेहद फेमस हुआ, जिसके बाद उन्हें ‘मस्त-मस्त’ गर्ल का टाइटल मिला।

और पढ़िए –  Govinda on OTT Platforms: जल्द ओटीटी डेब्यू करेंगे गोविंदा? एक्टर ने जाहिर की अपनी इच्छा

अक्षय के करीब आ गई थी रवीना

‘मोहरा’ की कामयाबी ने रवीना को अक्षय के करीब ला दिया। दोनों ने एक साथ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘दावा’, ‘कीमत’, ‘बारूद’ जैसी कई फिल्में की। हर फिल्म के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं, लेकिन अक्षय उस वक्त दूसरी एक्ट्रेसेस के भी करीब थे। कहा जाता है कि वो रवीना के साथ शिल्पा को भी डेट कर रहे थे।

---विज्ञापन---

ऐसे हुआ दोनों का रिश्ता खत्म

अक्षय-रवीना के बीच तीन साल तक अफेयर चला। रवीना ने खुद यह बात कबूली थी कि उन्होंने मंदिर में अक्षय के साथ सीक्रेटली सगाई कर ली है। दोनों का रिश्ता शादी के करीब पहुंच रहा था, लेकिन शिल्पा की मौजूदगी ने इन्हें एक-दूसरे से अलग कर दिया। इस तरह दोनों का रिश्ता भी हमेशा के लिए खत्म हो गया।

अनिल से की सगाई

अक्षय से अलग होने के बाद रवीना ने ‘स्टंप्ड’ (2003) फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से डेटिंग शुरू कर दी। अनिल तलाकशुदा थे और दोनों जल्द ही एक-दूसरे के करीब आ गए और इसी साल सगाई भी कर ली। बाद में दोनों ने 22 फरवरी, 2004 को उदयपुर, राजस्थान के जग मंदिर पैलेस से शादी रचा ली।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – The Marvels Teaser Out: ‘द मारवल्स’ का पहला टीजर रिलीज, इस दिन भारत में रिलीज होगी फिल्म

अनिल की दूसरी पत्नी हैं रवीना

इस तरह रवीना अनिल की दूसरी पत्नी बन गईं। हालांकि, रवीना ने अपनी शादी की हर रस्म को पूरा एन्जॉय किया था। उनकी एक बेटी राशा और बेटा रणबीर है। हालांकि शादी से पहले वो दो बेटियों (छाया और पूजा) को गोद भी ले चुकी थीं और आज रवीना अपनी जिंदगी मैं बहुत खुश है।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 13, 2023 01:05 PM

संबंधित खबरें