Ratna Pathak: बॉलीवुड स्टार नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की वाइफ और एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) करवा चौथ पर चौंकाने वाला बयान देकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। करवा चौथ, हिंदू सुहागन महिलाओं का पावन त्योहार है। इस मौके पर स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए सूर्यास्त तक निर्जला व्रत रखती हैं। हालांकि, रत्ना पाठक इस त्योहार को लेकर विवादित बयान देती नजर आई हैं। साथ ही इसे ‘भयावह’ तक बता दिया है।
रत्ना पाठक शाह का बयान
पिंकविला से बात करते हुए रत्ना पाठक ने कहा,’किसी ने मुझसे पिछले साल पहली बार पूछा कि क्या मैं करवा चौथ का व्रत रख रही हूं। मैंने कहा, ‘क्या मैं पागल हूं?’ क्या यह भयावह नहीं है कि मॉडर्न और शिक्षित महिलाएं करवा चौथ करती हैं, पति के जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं ताकि उनकी उम्र लंबी हो? भारतीय संदर्भ में विधवा एक भयानक स्थिति है, है ना? तो इसका मतलब क्या कि कुछ भी करो जो मुझे विधवापन से दूर रखता है। सच में? 21वीं सदी में हम इस तरह की बात कर रहे हैं? शिक्षित महिलाएं ऐसा कर रही हैं।’
People commenting on my belief system is Appalling
I do Karwachauth ‘cause I live in a free country where I CAN follow what I believe
---विज्ञापन---I am a MODERN woman because I am not judgemental about others.
I am also an INTELLIGENT woman because I know my rights.#RatnaPathakShah pic.twitter.com/zk2necT29z— श्वेता शालिनी- मोदी का परिवार (@shweta_shalini) July 28, 2022
ट्रोलर ने लगाई लताड़
रत्ना पाठक अपने इसी बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। साथ ही लोग उनके बयान पर अपना रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं। इसपर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है,’मैं करवाचौथ करती हूं क्योंकि मैं एक स्वतंत्र देश में रहती हूं, जहां मैं जो मानती हूं उसका पालन कर सकती हूं। मैं एक आधुनिक महिला हूं क्योंकि मैं दूसरों के बारे में निर्णय नहीं लेती हूं। मैं एक बुद्धिमान महिला भी हूं क्योंकि मैं मेरे अधिकारों को जानती हूं।’
Modern women earing hijab is ‘Freedom of choice’
Modern women doing Karva Chauth is ‘Appalling’!!
कहाँ से लाते हो इतना दोगलापन??#RatnaPathakShah #RatnaPathakShah #KarvaChauth #Hijab
— Gonika Arora (@AroraGonika) July 28, 2022
रत्ना को लिया आड़े हाथ
एक अन्य यूजर ने लिखा,’हिजाब पहनने वाली आधुनिक महिलाओं को ‘पसंद की स्वतंत्रता’ है। लेकिन करवा चौथ कर रही आधुनिक महिलाएं ‘भयावह’ हैं !! कहां से लाते हो इतना दोगलापन।’ रत्ना पाठक को अपने इस बयान की वजह से जमकर ट्रोल होना पड़ रहा है। लोग लगातार कमेंट कर उन्हें आड़े हाथों लेते देखे जा रहे हैं।