---विज्ञापन---

Rashmika Mandanna ने दिखाई अपने असली परिवार की झलक, हू-ब-हू हैं मां की परछांई

मुंबई: साउथ इंडस्ट्री से निकलकर देशभर में धूम मचा रहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) सोशल मीडिया पर भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं। वो आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों के जरिए फैंस को विजुअल ट्रीट देती देखी जाती हैं। इस बीच उनका एक और पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फैंस को […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 6, 2022 11:36
Share :
Rashmika Mandanna ने दिखाई अपने असली परिवार की झलक, हू-ब-हू हैं मां की परछांई
Rashmika Mandanna ने दिखाई अपने असली परिवार की झलक, हू-ब-हू हैं मां की परछांई

मुंबई: साउथ इंडस्ट्री से निकलकर देशभर में धूम मचा रहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) सोशल मीडिया पर भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं। वो आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों के जरिए फैंस को विजुअल ट्रीट देती देखी जाती हैं। इस बीच उनका एक और पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फैंस को अपने ‘रियल फैमिली’ (असली परिवार) से मिलवाया है।

‘श्रीवल्ली’ स्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna real Family Picture) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें वो अपने माता, पिता और बहन के साथ मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। इसमें रश्मिका के साथ उनकी माता(सुमन मंदाना) और पिता (मदन मंदाना) हैं। साथ में उनकी छोटी बहन(शिमन मंदाना) भी नजर आ रही हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Anupamaa फेम Rupali Ganguly ने फाल्गुनी पाठक संग गरबा पंडाल में मचाया धूम, देखें वीडियो

 

---विज्ञापन---

दरअसल, एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘GoodBye’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फैमिली ड्रामा फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ तस्वीर साझा करते हुए @shravyavarma @aishwaryakolla और @varshabollamma को भी ऐसा करने के लिए नॉमिनेट किया है।

 

अभी पढ़ें Rashmika Mandanna ने दिखाई अपने असली परिवार की झलक, हू-ब-हू हैं मां की परछांई

बता दें, ‘GoodBye’ रश्मिका की पहली हिंदी फिल्म होने जा रही है। इसे विकास बहल द्वारा निर्देशित किया गया है। फैमिली ड्रामा फिल्म में अमिताभ बच्चन, सुनील ग्रोवर, नीना गुप्ता और पावेल गुलाटी भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा रश्मिका के पास सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ ‘मिशन मजनू’, रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ और विजय के साथ ‘वरिसु’ भी है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 04, 2022 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें