---विज्ञापन---

16 की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार, 4 दिन रहीं सड़क पर, तलाक के बाद कंगाल हो गई थी ये एक्ट्रेस

TV Actress Who Faced Casting Couch At 16: वो एक्ट्रेस जिसने 16 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का सामना किया, तलाक के बाद हो गई थीं कंगाल, चलिए आपको बताते हैं इस अभिनेत्री के बारे में।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 13, 2025 08:54
Share :
Rashmi Desai
Rashmi Desai

TV Actress Who Faced Casting Couch At 16: टीवी की दुनिया में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वालीं रश्मि देसाई का आज जन्मदिन है। रश्मि 13 फरवरी को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। रश्मि देसाई ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में शोहरत की ऊंचाइयों को छुआ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी सफलता के पीछे कितनी कठिनाइयों और संघर्षों की कहानी छिपी हुई है? रश्मि देसाई की जिंदगी काफी इंस्पायरिंग रही है। एक समय था जब वो दाने-दाने के लिए मोहताज थीं, उनके पास रहने के लिए घर नहीं था और पेट भरने के लिए पैसे नहीं थे। लेकिन आज  रश्मि ने अपनी मेहनत और लगन से खुद को सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाया है।

भोजपुरी सिनेमा से टीवी तक का सफर

रश्मि ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा से की थी, जहां उन्होंने अपनी अदाकारी का जादू चलाया। इसके बाद टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और धारावाहिक ‘उतरन’ से वो घर-घर में पहचानी जाने लगीं। इस शो ने उन्हें अपार लोकप्रियता दिलाई, लेकिन उनके लिए ये रास्ता आसान नहीं था। एक समय ऐसा भी था जब रश्मि के पास खाने के लिए पैसे नहीं थे और उनका जीवन संघर्ष से भरा हुआ था।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

कर्ज और आर्थिक परेशानियों का सामना

रश्मि देसाई ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल समय के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा आया था जब उन्होंने अपना नया घर लिया था, लेकिन वो अचानक टीवी शो बंद हो जाने के बाद पूरी तरह से कर्ज में डूब गईं। रश्मि पर 2.5 करोड़ का कर्ज था और साथ ही 3.5 करोड़ का एक और कर्ज भी था।

सड़क पर सोने का अनुभव

रश्मि ने बताया कि एक समय ऐसा आया जब उन्हें लगने लगा था कि उनकी जिंदगी ठीक है, लेकिन अचानक शो बंद हो गया और वो कई समस्याओं का सामना करने लगीं। कई दिनों तक वे अपनी ऑडी ए6 कार में सोती रही थीं और अपना सारा सामान मैनेजर के घर रखवाया था। ये उनका सबसे मुश्किल वक्त था। रश्मि ने इस दौरान 20 रुपये में अपना गुजारा किया, जो उनके लिए बेहद कठिन था।

पर्सनल लाइफ में भी मिले थे झटके

रश्मि की पर्सनल लाइफ में भी कई उतार-चढ़ाव आए। उनका तलाक हुआ, जिसके कारण उनके परिवार से भी दूरियां बढ़ गईं। लेकिन रश्मि ने इन सब मुश्किलों का सामना किया और खुद को संभाला। यही कारण है कि आज वो एक सफल और आत्मनिर्भर महिला हैं, जो टीवी इंडस्ट्री की शीर्ष अदाकाराओं में गिनी जाती हैं।

कास्टिंग काउच का डरावना अनुभव

रश्मि ने एक और घटना का जिक्र किया था, जो उनके जीवन में एक बड़ा मोड़ बनी। उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें एक शख्स ने ऑडिशन के लिए बुलाया था, लेकिन वहां एक और कोई नहीं था। उस व्यक्ति ने रश्मि को बेहोश करने की कोशिश की और उनका फायदा उठाने की योजना बनाई। लेकिन रश्मि ने कड़ी मेहनत से उस स्थिति से बाहर निकलने में सफलता पाई और अपनी मां को ये सारी बात बताई। अगले दिन, उनकी मां ने उस व्यक्ति को एक जोरदार थप्पड़ मारा।

यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam का वो सीन, जो फिल्म से हुआ डिलीट, अगर नहीं होता तो कैसा होता?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 13, 2025 08:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें