---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन बनेगी अगली बड़ी डांसर? रेमो डिसूजा ने की इस स्टारकिड की तारीफ

रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी ने 'उई अम्मा' गाने से लोगों का दिल जीत लिया, और अब उनके डांस की तारीफ रेमो डिसूजा और मलाइका अरोड़ा ने भी की है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 25, 2025 20:03

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हर कुछ महीनों में एक नया स्टारकिड दर्शकों के सामने आता है। कुछ लोग दर्शकों को प्रभावित करते हैं, जबकि कुछ को अपने स्टार माता-पिता से तुलना कर ट्रोल किया जाता है। रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी उन लोगों में से हैं जिन्होंने अपनी टैलेंट से लोगों का दिल जीत लिया है। उनकी डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली, लेकिन राशा ने एक उभरती हुई प्रतिभा के रूप में पहचान बनाई। राशा सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करतीं, बल्कि डांस फ्लोर पर भी आग लगा देती हैं। उनके धमाकेदार डांस नंबर ‘उई अम्मा’ ने सबको हैरान कर दिया। राशा के डांस ने इतना असर डाला कि रेमो डिसूजा और मलाइका अरोड़ा ने भी उनकी तारीफ की।

रेमो डिसूजा ने क्या कहा

अब राशा को देश के सबसे लोकप्रिय कोरियोग्राफर्स में से एक रेमो डिसूजा से तारीफ मिली है। इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में रेमो से पूछा गया कि कौन अगली बड़ी डांसर बन सकती है? उन्होंने जवाब दिया, “एक लड़की है जिसे मैंने देखा है, मुझे लगता है कि भविष्य में वो बहुत अच्छा करेगी- राशा।” उई अम्मा में राशा के परफॉर्मेंस पर रेमो ने कहा, “वो वाकई आउटस्टैंडिंग है।”

इस इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा भी मौजूद थीं। उन्होंने भी रेमो की बात से पूरी तरह सहमति जताई। मलाइका ने कहा, वो एक शानदार डांसर हैं। युवा कलाकारों को अभी खुद को साबित करना बाकी है। लेकिन राशा ने एक दमदार, मसालेदार गाना किया है। छैंया छैंया गर्ल मलाइका ने कहा कि नए कलाकार पूरी तैयारी के साथ इंडस्ट्री में आए हैं और वे सभी शानदार डांसर साबित होंगे।

पार्टी में भी दिखाई अपनी डांसिंग स्किल्स

उई अम्मा और बिरंगे जैसे गानों के अलावा, राशा ने रवीना और गोविंदा के आइकॉनिक गाने अंखियों से गोली मारे को यशवर्धन आहूजा के साथ पार्टी में रीक्रिएट करके सबको चौंका दिया। अब सबको बेसब्री से इंतजार है कि राशा अपनी अगली फिल्म कब अनाउंस करेंगी।

ये भी पढ़ें-जब नाना पाटेकर ने मटन सर्व करने के बाद प्रोड्यूसर से बर्तन धोने को कहा, परेश रावल ने किया याद

 

 

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 25, 2025 08:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें