---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं रैपर T-Hood? खुद के घर पर जिनकी गोली मारकर की गई हत्या

Rapper T-Hood Death: मशहूर रैपर टी-हुड का कत्ल हो गया है। रैपर को किसी ने उनके ही घर पर जान से मार डाला है। अब पुलिस इस कत्ल के पीछे की वजह और गुन्हेगार को ढूंढने की कोशिश कर रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Aug 10, 2025 11:55
Rapper T-Hood
मशहूर रैपर की हुई हत्या। (Photo Credit- Instagram)

Rapper T-Hood Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। रैपर टी-हुड को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उनके साथ ये हादसा उनके खुद के घर पर हुआ है। इस घटना से टी-हुड के फैंस और करीबी भी चौंक गए हैं। इस खबर से टी-हुड के परिवार और करीबियों को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर टी-हुड के फैंस और करीबी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपना दुख बयां करते हुए नजर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

रैपर टी-हुड को घर पर लगी गोली

दरअसल, रैपर टेविन जिन्हें टी-हुड के नाम से पूरी दुनिया में पहचान मिली है, अब वो इस दुनिया में नहीं रहे। महज 33 साल की उम्र में रैपर को गोली लग गई और ये हादसा उनके जॉर्जिया वाले घर में हुआ है। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद रैपर का घर पर ही ट्रीटमेंट करने की कोशिश की गई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, रैपर टेविन उर्फ टी-हुड को बचाया नहीं जा सका और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

---विज्ञापन---

हिरासत में लिया गया एक शख्स

बताया जा रहा है कि पुलिस टी-हुड की हत्या के मामले की जांच में जुटी हुई है और एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया है। उस शख्स से पुलिस पूछताछ कर ये गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, अभी तक ये मामला सुलझ नहीं पाया है। इस पर फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ कि रैपर पर गोली क्यों चली है? दूसरी तरफ टी-हुड की मां ने कन्फर्म किया है कि रैपर हादसे के वक्त घर पर मौजूद थे और उस दौरान कोई पार्टी नहीं चल रही थी। आपको बता दें, टी-हुड ने 16 दिसंबर 2024 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी मेन्टल हेल्थ के बारे में बात की थी।

यह भी पढ़ें: Udaipur Files के फिल्ममेकर को मिली जान से मारने की धमकी, अमित जानी ने पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

मेन्टल हेल्थ पर किया था पोस्ट

रैपर ने बताया था कि उन्होंने अपने कई दोस्तों को खो दिया है और वो खुद भी डरे हुए हैं। इतना ही नहीं टी-हुड ने ये भी कहा था कि वो मेंटली परेशान हैं। वहीं, अब उनके निधन की खबर सामने आई है। आपको बता दें, टी-हुड को लोग ‘रेडी टू गो’ और ‘बिग बूटी’ जैसे गानों के लिए जानते हैं। ‘गर्ल्स इन पार्टी’, ‘यलो जेन’, ‘रेड कुश’, ‘6 शेड ऑफ जेड’, ‘नो प्रॉबलम’ और ‘व्हिस्पर’ जैसे गानों से उन्होंने पहचान बनाई थी। इंस्टाग्राम पर उनके 20.3K फॉलोअर्स थे।

First published on: Aug 10, 2025 11:55 AM

संबंधित खबरें