Ranya Rao Smuggling Case: साउथ की मशहूर अभिनेत्री रान्या राव इन दिनों गोल्ड स्मगलिंग केस को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) को पांच पन्नों का एक पत्र लिखकर खुद को निर्दोष बताया है। इस लेटर में उन्होंने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि उन्हें इस मामले में जबरन फंसाया गया है। रान्या ने क्या कुछ कहा है, चलिए आपको बताते हैं।
रान्या राव ने लगाए गंभीर आरोप
रान्या राव ने अपने लेटर में लिखा कि उन्हें बिना किसी सफाई का मौका दिए गिरफ्तार कर लिया गया। इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि DRI अधिकारियों ने उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया और पूछताछ के दौरान उन्हें 10-15 बार थप्पड़ मारे गए।
According to #DRI, it was found that the #RanyaRao had wrapped foreign marked #GoldBars around her waist & calf muscles using crepe bandage & tissues.#Ranya had also concealed #GOLD bars/ Cut pieces in her shoes & front pockets.The gold was 24 kt weighing 14213.050 grams. pic.twitter.com/X3nUv5Wxi8
— Yasir Mushtaq (@path2shah) March 11, 2025
---विज्ञापन---
अभिनेत्री ने आगे बताया कि उनसे जबरदस्ती 50 टाइप किए हुए और 40 खाली पन्नों पर दस्तखत करवाए गए। उन्होंने ये भी कहा कि अधिकारियों ने उनके पिता का नाम उजागर करने की धमकी दी, जबकि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था।
DRI कस्टडी में हुआ बुरा बर्ताव?
रान्या ने दावा किया कि हिरासत के दौरान उन्हें ठीक से सोने नहीं दिया गया और न ही भोजन की सही से व्यवस्था की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो कोई सर्च ऑपरेशन किया गया। उनके मुताबिक, कुछ अधिकारी असली अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है।
रान्या के पिता पर भी गिरी गाज
इस पूरे मामले का असर कर्नाटक पुलिस प्रशासन पर भी पड़ा है। राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के डीजीपी के रामचंद्र राव को जबरन छुट्टी पर भेज दिया है। आपको बता दें कि रामचंद्र राव डीजी-आईजीपी पद के दावेदारों में से एक थे।
रान्या के परिवार ने जताई नाराजगी
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो अपनी सौतेली बेटी की कथित गतिविधियों से अनजान थे और जब ये खबर सामने आई तो पूरा परिवार हैरान हो गया। हालांकि, जांच एजेंसियों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये मामला तेजी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
रान्या राव मामले में निर्दोष या गुनहगार?
रान्या राव की चिट्ठी के बाद इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। अब देखना होगा कि जांच एजेंसियां इस पर क्या रिएक्शन्स देती हैं और क्या अभिनेत्री को राहत मिलेगी या नहीं। रान्या राव ने DRI से अपील की है कि उनके हिरासत में दिए गए बयानों पर भरोसा न किया जाए, क्योंकि वो दबाव में थे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और क्या अभिनेत्री वाकई में इस मामले में निर्दोष है या नहीं।
यह भी पढ़ें: ECL 2025 को मिला उसका विजेता, अभिषेक मल्हान या ठगेश किसकी टीम ने जीती ट्रॉफी?