---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘डॉन 3’ के बाद ‘जॉम्बी’ की दुनिया में ले जाएंगे रणवीर सिंह! जानें कब तक रिलीज होगी फिल्म?

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्मों 'डॉन 3' और 'धुरंधर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच नया अपडेट है कि एक्टर फिल्म 'जॉम्बी' पर काम शुरू कर सकते हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 2, 2025 09:06
ranveer singh work with jai mehta on zombie after don 3 and dhurandhar
Ranveer Singh File Photo

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। दूसरी तरफ वह आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म के चलते इन दिनों एक्टर ने अपना पूरा लुक बदला हुआ है। इस बीच नया अपडेट है कि रणवीर सिंह जल्द ही ‘जॉम्बी’ की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। ये एक फिल्म होगी जिसे रणवीर के होम प्रोडक्शन मां कसम के तहत बनाया जाएगा। इस फिल्म को जय मेहता डायरेक्ट करेंगे। बताया जाता है कि रणवीर सिंह ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।

स्क्रिप्ट पर चल रहा काम

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह इस साल के आखिरी तक फिल्म ‘जॉम्बी’ की स्क्रिप्ट को फाइनल कर लेंगे। पिंकविला से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ‘रणवीर सिंह अपने बैनर मां कसम के तहत जॉम्बी फिल्म का निर्माण करेंगे। यह फिल्म अभी विकास के चरण में है, जिसे जय मेहता की स्क्रिप्ट पूरा करने के बाद ही फ्लोर पर उतारने या नहीं उतारने का फैसला लिया जाएगा। फिलहाल रणवीर स्क्रिप्ट में अपने इनपुट के साथ योगदान दे रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस साल के आखिरी तक स्क्रिप्ट पूरा हो जाए।’

---विज्ञापन---

‘डॉन 3’ के बाद शुरू हो सकती है फिल्म

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अगर सारी चीजें प्लानिंग के हिसाब से होती हैं तो फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ के बाद रणवीर सिंह जय मेहता के साथ फिल्म ‘जॉम्बी’ पर काम शुरू कर सकते हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। इस बात की पुष्टि भी नहीं की गई है कि ये फिल्म फ्लोर पर कब उतरेगी?

यह भी पढ़ें: हफ्ता वसूली’ के बाद ‘फर्स्ट कॉपी’ लेकर आए मुनव्वर फारूकी, जानें कब-कहां होगी स्ट्रीम?

‘डॉन 3’ और ‘धुरंधर’ पर क्या है अपडेट?

बता दें कि फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ की शूटिंग इसी साल अक्टूबर 2025 से शुरू हो सकती है। हालांकि कथित तौर पर तभी मुमकिन है, जब रणवीर सिंह अपने मौजूदा वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर लेंगे। दूसरी तरफ आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग इसी साल मई तक खत्म हो सकती है। फिल्म में रणवीर के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन भी हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 02, 2025 09:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें