Dhurandhar Trailer Launch Event: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ चर्चा में बनी हुई है. फिल्म की रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच आज 8 नवंबर को फिल्म से अर्जुन रामपाल का पहला लुक शेयर किया गया है. इस लुक के साथ फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख भी सामने आ गई है, जिसके बाद फैंस में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. अब फिल्म के ट्रेलर रिलीज इवेंट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज इवेंट
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘धुरंधर’ के ट्रेलर को मुंबई में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में लगभग 2000 फैंस शामिल होने की चर्चा है. इस बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने पोर्टल से कहा कि फिल्म ‘धुरंधर’ के ट्रेलर को मुंबई के लेटेस्ट आइ-कोनिक वेन्यू बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में 12 नवंबर को 12:12 PM पर लॉन्च किया जाएगा.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म के ट्रेलर रिलीज इवेंट में अभिनेता रणवीर सिंह, फिल्म के निर्देशक आदित्य धर, जियो स्टूडियोज की निर्माता ज्योति देशपांडे और बी62 स्टूडियोज के लोकेश धर साथ मौजूद रहेंगे. इसके अलावा फिल्म की स्टारकास्ट में से आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी ट्रेलर इवेंट लॉन्च में नजर आने वाले हैं. हालांकि, संजय दत्त और अक्षय खन्ना मौजूद रहेंगे या नहीं? इसको लेकर कंफर्म जानकारी नहीं आई है, लेकिन एक-दो दिन में ये भी क्लियर हो जाएगा.
2000 फैंस होंगे शामिल- रिपोर्ट
इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में लगभग 2000 फैंस शामिल हो सकते हैं. कई फैन क्लबों को जानकारी दे दी गई है और इवेंट में बुलाया गया है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज लॉन्च का इनवाइट मिलने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और हर कोई बेहद एक्साइटेड है. जानकारी है कि इस इवेंट में ना सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे देश से फैंस आ रहे हैं. बताते चलें कि फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Katrina Kaif Health Update: अस्पताल से कब डिस्चार्ज होंगी एक्ट्रेस, बेटे के जन्म के बाद कैसी है हालत?










