Rani Chatterjee: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े विवाद हो चुके हैं। ब्रेकअप के बाद अक्षरा सिंह (Akshra Singh) ने पवन सिंह (Pawan Singh) पर कैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, उससे तो हर कोई वाकिफ है। इसी बीच अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का इस मामले पर बयान सामने आया है। रानी चटर्जी ने खुलकर पवन सिंह का सपोर्ट किया है। अक्षरा के घर के बाहर पवन शराब पी रहे थे जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने पवन सिंह को खुलकर सपोर्ट किया।
रानी चटर्जी ने पवन सिंह का दिया साथ
रानी चटर्जी ने कहा, ‘सबको पता है वो शराब पीते हैं। कौन नहीं पीता शराब? लेकिन किसी की घर के बाहर पीने की नौबत क्यों आई? एक सुपरस्टार इतना बड़ा पागल तो नहीं हो सकता कि वो शराब पीकर किसी अनजान लड़की के घर के सामने तमाशे करेगा। कुछ तो हुआ होगा ना। मैं इनके बारे में बात नहीं करती क्योंकि मैं फुल ऑन पवन जी के सपोर्ट में हूं। मैंने ऐसे कई लड़कों को देखा है जो चार-पांच महीने के अफेयर में होते हैं या दो साल के अफेयर में होते हैं और फिर लड़कियां उन पर रेप अटेम्प केस लगाती हैं। फिर कई लड़के जेल की हवा खाकर आते हैं।’
अक्षरा संग पवन के ब्रेकअप पर क्या बोलीं रानी चटर्जी?
रानी चटर्जी ने आगे कहा, ‘ये बात मैंने कभी बोली नहीं है। पवन जी ने भी कहीं नहीं बोली है। पवन जी पर जब केस हुआ था, तो ऐसे ही कुछ इल्जाम लगाए गए थे रेप वगैरह के, तो इस वजह से मैं बहुत दुखी हुई थी कि नहीं आपका अफेयर है, आपने प्यार किया, आपका ब्रेकअप हुआ, आपको दिक्कत है, आप केस करो, लेकिन आप झूठा इल्जाम नहीं लगा सकते। चार साल आप रिलेशनशिप में रहो, ब्रेकअप के बाद आप उस पर ऐसा केस लगाओ कि लड़के की पूरी जिंदगी खराब हो जाए, तो ये गलत है ना और लड़कियां करती हैं हमारे इंडिया में, लॉ का बहुत गलत फायदा उठाती हैं और मैं इसके बिल्कुल खिलाफ हूं। तो यही एक कारण है कि मैं इनके बारे में ज्यादा बात नहीं करती क्योंकि पवन जी को मैं जानती हूं और मुझे पता है कि उन्होंने भी बहुत कुछ झेला है रिलेशनशिप में रहकर।’
यह भी पढ़ें: Fatima Sana Shaikh से साउथ फिल्म के बदले रखी गंदी डिमांड, कास्टिंग काउच पर हुआ शॉकिंग खुलासा
पवन सिंह के दर्द पर रानी चटर्जी ने किया खुलासा
एक्ट्रेस बोलीं, ‘मैं पवन जी के बारे में एक बात जरूर कहना चाहूंगी कि वो आदमी रोता नहीं है, बैठ के किसी के सामने, लेकिन वो रोना चाहते होंगे। उनके अंदर का जो दर्द है वो निकालना चाहते होंगे, लेकिन उनको कोई ऐसा कंधा नहीं मिलता कि वो रोएं बैठकर। बहुत दर्द है उनके अंदर, ऐसा मुझे फील होता है और जब उनसे मेरी लास्ट बात हुई तो मैंने उनसे एक ही चीज कही, पवन जी खुशी में भले मैं आपके साथ ना रहूं, लेकिन जब भी लगे तो एक दोस्त के तौर पर मैं आपके साथ हूं। वो अच्छे इंसान हैं। उनके साथ ट्रेजेडीज हुई हैं, चीजें हुई हैं। उनके बारे में आकर रो-रोकर बोला गया है। उन्होंने नहीं बोला है, लेकिन मैं ये नहीं कहती कि गलती सिर्फ एक इंसान की रही होगी। वही बात है जब आप प्यार में थे तो आप जी-जी कर रहे थे, जब ब्रेकअप हो गया तो फिर बदनाम।’