---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Rangeen Ending Explained: पत्नी से मिला धोखा तो ऐसे लिया बदला, रंगीन ट्विस्ट! आगे क्या होगा

Amazon Prime drama Rangeen Ending Explained: छोटे से अखबार उजला आइना में वरिष्ठ जर्नलिस्ट के जिगोलो बनने की कहानी है रंगीन। वेबसीरीज में बेहद मार्मिक विषय को मनोरंजक अंदाज में पेश किया गया है। आठ साल की शादी के बाद पत्नी के किसी और से अफेयर को एक पति किस अंदाज में रिएक्ट करता है, यही इस कहानी का थीम है। वेबसीरीज का अंत कई सवाल पीछे छोड़ता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Jul 30, 2025 18:04
rangeen web series

Amazon Prime drama Rangeen Ending Explained: रंगीन वेबसीरीज के अंत में दिखाया है कि मुख्य नायक पत्रकार आदर्श को गलती का अहसास होने के बावजूद पत्नी नैना उसके साथ नहीं रहना चाहती, अखबार में वापस लौटने पर नई रणनीति से सफल होने को तैयार है। उधर, उसकी जिगोलो की जिंदगी में भी जुगनू, मंजू और सितारा जैसे दुश्मन उसे बर्बाद करने की ताक में हैं। वहीं क्या वो महारानी को खुश कर पाएगा?

ऐसे में विनय कैसे अपने पत्रकारिता करियर को आगे ले जाते हुए इन बातों को साथ-साथ कैसे मैनेज करेगा, रंगीन वेब सीरीज के सीजन दो में इन सवालों का जवाब मिलेगा। कुल मिलाकर अमेज़न प्राइम का ड्रामा, रंगीन , देखने में काफ़ी दिलचस्प है।

---विज्ञापन---

रंगीन में आगे क्या हो सकता है?

रंगीन के पहले सीजन के आखिर में आदर्श की पिटाई होती है और जुगनू उसे सूअर का सिर भेजती है, जिसका शिकार दोनों ने मिलकर किया था। इससे आदर्श निराश नहीं होता। मंजू के पास आदर्श का कुछ बिगाड़ने लायक नहीं है। आदर्श दोबारा जिगोलो की जिंदगी को पत्रकारिता के साथ-साथ जी सकता है। मौका मिलने पर सितारा से बदला भी ले सकता है। एक पुरुष एस्कॉर्ट के रूप में काम करने से उसके अंदर कुछ बदल गया था। हो सकता है कि वह ज्योति को सितारा के गुप्त कारोबार पर अपना लेख पूरा करने में मदद करे। अगर सीज़न 2 आता है तो यह जानना दिलचस्प होगा कि आदर्श आगे क्या करता है, लेकिन मुझे लगता है कि वह कुछ ऐसा अनोखा करेगा जिसकी किसी ने उससे उम्मीद भी नहीं की होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Kuberaa Movie Anyalsis: एक भिखारी कैसे बना 10 हजार करोड़ का मालिक, प्राइम वीडियो पर देखें ‘कुबेर’

जर्नलिस्ट कैसे बना जिगोलो?

वेबसीरीज की शुरुआत में फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहे अखबार का जर्नलिस्ट निवेशक की तलाश में है। इसी बीच उसे पत्नी नैना का किसी युवा जिगोलो सनी के साथ MMS मिलता है। इसी एक पल में आदर्श की जिंदगी में तूफान आता है, वह तुरंत घर पहुंचता है और पत्नी नैना संग रिश्ते खत्म कर देता है। सनी को पकड़ने के बाद उसे पता चलता है कि उसकी पत्नी असल में किसी को डेट नहीं कर रही थी; वह बस एक पुरुष एस्कॉर्ट को अपने साथ कुछ समय बिताने के लिए पैसे दे रही थी। उसी पल आदर्श खुद भी जिगोलो बनने का फैसला लेता है।

यह भी पढ़ें: Prime Video के ‘रंगीन’ एक्टर के घर में गूंजी किलकारी, Chhaava में निभा चुके हैं अहम किरदार

जिगोलो बनने में हर पेचीदगी झेली

जिगोलो बनने के लिए आदर्श हर पेचीदगी झेलता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर हजारों रुपये ठगना, पेशेवर गैंग के चुंगल में फंसना, किडनैपिंग और मौत को करीब से देखने का अनुभव होने के बाद भी वह पीछे नहीं हट पाता और आखिरकार उसे सितारा मिलती है, जो उसे पहली एंट्री देती है, लेकिन पहली एंट्री पर ही वह सबकुछ बर्बाद कर देता है। जिगोलो लाइफ की पेचिदगियों से रू-बरू कराने की कोशिश में कहानीकार कामयाब हुए हैं। उसके बाद जुगनू के साथ अनुभव ठीक रहता है। महारानी के साथ कड़वा अनुभव है।

कलाकारों का काम कैसा

आदर्श जौहरी के किरदार के साथ विनीत कुमार सिंह ने इंसाफ किया है। आदर्श की पत्नी नैना के रोल में राजश्री देशपांडे गहराई नहीं डाल पातीं। जिगोलो सनी की भूमिका में तारुक रैना ने अच्छी एक्टिंग की है। सितारा की परफार्मेंस में शीबा खूब जमी। कुलमिलाकर अच्छी कहानी को अच्छे किरदारों का साथ मिले तो वेबसीरीज देखने लायक बन सकती है। हालांकि इरफान की ब्लैकमेल के साथ कॉपी के आरोप लगे, लेकिन ‘ब्लैकमेल’ में कॉमेडी का तड़का है जो रंगीन में गायब है। हालांकि परिवार के साथ इसे देखने में हिचकिचाहट संभव है।

First published on: Jul 30, 2025 05:20 PM

संबंधित खबरें